लखीमपुर कांड में SIT के खुलासे पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस, सपा व बसपा ने उठाई केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखीमपुर कांड में एसआइटी ने खुलासा करते हुए इसे सोची-समझी साजिश बताया है। इसके बाद मोदी सरकार पर विपक्ष के हमले तेज हो गए हैं। इस मामले पर कांग्रेस, सपा, बसपा ने भाजपा सरकार को घेरते हुए हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर कहा नरेंद्र मोदी जी किसानों को आपकी खोखली बातें नहीं सुननी हैं। प्रधानमंत्री होने के नाते अपनी संवैधानिक एवं नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए लखीमपुर किसान नरसंहार की साज़िश में गृह राज्यमंत्री की भूमिका की जांच अविलम्ब शुरू करवाइये एवं उन्हें तुरंत बर्खास्त करिए।

वहीं, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी तो पहले से कहती रही है कि तिकुनिया में जो घटना किसानों के साथ हुई है वह सोची-समझी घटना थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा दोषी हैं। सबसे पहले अजय मिश्रा ने ही उकसावे वाला भाषण दिया था इसके बाद ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे ने आशीष मिश्रा ने किसानों को कुचल कर मार दिया था। यह बात अब जांच रिपोर्ट में भी साबित हो गई है।
साथ ही राम गोविंद ने कहा कि अब मंत्री अजय मिश्रा को खुद से इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर अजय मिश्रा इस्तीफा नहीं देते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त नहीं करते हैं तो जनता भाजपा को उत्तर प्रदेश की गद्दी के साथ-साथ देश की गद्दी से हटाने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें- सोची-समझी साजिश के तहत लखीमपुर में किसानों को गया था कुचला, SIT की जांच में खुलासा, केंद्रीय मंत्री के बेटे अशीष पर चलेगा हत्या का मुकदमा

वहीं बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फैजान खान ने कहा है कि भाजपा सरकार लगातार किसानों पर जुल्म ढाती रही है। लखीमपुर की घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया, यह बात बसपा शुरू से ही उठाती रही है। अब पुलिस जांच में साफ हो चुका है तो हत्या के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को केंद्र सरकार तत्काल बर्खास्त करने के साथ गिरफ्तार कराए।

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट के पूर्व जज करेंगे लखीमपुर कांड के जांच की निगरानी, SC ने SIT में किए फेरबदल