यूपी: एक्सीडेंट के बाद जुटी भीड़ को ट्रक ने कुचला, पांच की मौत, दर्जनों घायल

लखीमपुर खीरी
मौके पर मौजूद पुलिस व भीड़।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/लखीमपुर। लखीमपुर खीरी में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसे एक सड़क दुर्घटना को देखने के लिए जुटी भीड़ को तेज रफ्तार दस टायरा ट्रक ने कुचल दिया। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोंगो की मद्द से घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में पहुंचाने के साथ ही शवों को पोस्‍टर्माटम के लिए भेजा। वहीं हालात के मुताबिक मरने वालों की संख्‍या में बढ़ोतरी का अंदेशा जताया जा रहा है। इस दुर्घटना की खबर से गांव में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी कोतवाली की रामापुर चौकी क्षेत्र के गांव पनगी खुर्द गांव के पास शनिवार की रात करीब 7.30 बजे एक स्कूटी व कार की टक्कर हो गई, जिसमें एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। एक्‍सीडेंट  देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा ही था कि तभी लखीमपुर की ओर से आए तेज रफ्तार दस टायरा ट्रक लोगों को रौंदता हुआ पलट गया। इस हादसे में करीब पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार इनोवा ने मारी ऑटो को टक्कर, दो मासूमों समेत सात की मौत

जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने आठ से दस लोगों की मौत होने की बात कही है। क्योंकि ज्यादातर घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया है। सूचना पाकर  मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव के साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पहले घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है।

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने तथा जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

यह भी पढ़ें- UP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, छह यात्रियों की मौत, 15 घायल