जनसभा में स्वास्थ्य मंत्री को मारी गोलियां, इलाज के दौरान मौत

स्वास्थ्य मंत्री पर हमला
हमले के बाद अचेत अवस्‍था में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री।

आरयू वेब टीम। ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास की रविवार को गोली लगने से मौत हो गई। अपोलो अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले दिन में एक पुलिस अधिकारी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दास को गोली मार दी, जिसके बाद उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘जख्मों का उपचार किया गया और हृदय की गति में सुधार के लिए कदम उठाए गए। गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उनका उपचार किया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने दम तोड़ दिया।”

दरअसल ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबदास पर आज जानलेवा हमला हुआ है। ब्रजराजनगर के गांधी चौक में एक कार्यक्रम के दौरान ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और झारसुगुड़ा के विधायक नब दास पर दिनदहाड़े जनसभा में कई राउंड फायरिंग की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी।

बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12.15 बजे बृजराजनगर के गांधी चौक पर एएसआई गोपाल दास ने स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर करीब चार से पांच राउंड फायरिंग की। ये गोलियां उनके सीने में जा लगीं, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय अस्पताल से उन्हें अब भुवनेश्वर एयरलिफ्ट किया गया। इसके बाद पुलिस ने एएसआई गोपाल दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं जारी किया है।

यह भी पढ़ें- रायबरेली में कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला, गाड़ी पलटी, अदिति सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाया आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक नाबा दास पर गोली उनकी सुरक्षा में तैनात एएसआई गोपाल दास ने ही चलाईं। स्वास्थ्य मंत्री पर पांच गोली दागी गईं। बताया जा रहा है कि नाबा दास के गाड़ी से उतरते ही उन पर गोली चलाई गई। स्वास्थ्य मंत्री पर हमले की जानकारी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को दे दी गई है।

बता दें कि बीजू जनता दल के सीनियर नेता नाबादास हाल ही में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने महाराष्ट्र के एक मंदिर में एक करोड़ रुपये से अधिक का सोने का कलश दान किया था। नाबा दास ने महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर को 1.7 किलोग्राम सोने और पांच किलोग्राम चांदी से बने कलश दान किए थे, जो देश के प्रसिद्ध शनि मंदिरों में से एक है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा में ओवैसी का सरकार से सवाल, हमलावरों पर क्यों नहीं लगा UAPA, सुरक्षा लेने से भी किया इंकार