लखीमपुर कांड पर संसद में हंगामा, राहुल ने पेश किया स्थगन प्रस्ताव, की केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को हटाने की मांग

संसद में हंगामा

आरयू वेब टीम। लखीमपुर कांड में एसआइटी की रिपोर्ट आने के बाद आज कांग्रेस ने सख्त तेवर दिखाते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव में कांग्रेस ने केंद्रीय गृह राज्य अजय कुमार मिश्रा टेनी को हटाने की मांग की है। दरअसल, लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव को राहुल गांधी ने पेश किया है। राहुल ने कहा कि, अजय कुमार मिश्रा का बेटा लखीमपुर खीरी कांड का गुनहगार है।

वहीं, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अधीर रंजन ने लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर कहा कि, राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। हम मांग करते हैं कि सरकार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को पद से हटाए। उन्होंने ये भी कहा कि, अगर पीएम मोदी में गंगा माता के लिए जरा सी भी भक्ति का भाव है तो वो अजय कुमार मिश्रा को पद से इस्तीफा देने को कहे या खुद फैसला लेते हुए उन्हें हटाए। आगे चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम मोदी इस वक्त अपनी छवि को बदलने का काम कर रहे हैं और अजय कुमार मिश्रा को हटाकर वो अपनी छवि में सुधार ला सकते हैं।

मालूम हो कि लखीमपुर खीरी कांड की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी जांच में पाया है कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची-समझी साजिश थी। एसआइटी ने अब आरोपियों पर लगाई गई धाराएं भी बदल दी हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपितों पर अब गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का केस चलेगा।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर कांड में SIT के खुलासे पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस, सपा व बसपा ने उठाई केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग

बता दें कि इसी साल तीन अक्टूबर को यूपी में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में चार किसानों को एक एसयूवी कार से कुचल दिया गया था, जब वह एक कार्यक्रम में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर लौट रहे थे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी मौजूद थे। घटना के बाद हुई हिंसा में भी कुछ लोग मारे गए। घटना के दौरान एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप भी मारे गए थे। किसानों ने आरोप लगाया था कि एसयूवी अजय मिश्रा टेनी की थी और उसमें उनका बेटा आशीष मिश्रा था।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे को राहत नहीं, जमानत याचिका खारिज