ठेकेदार ने विधानसभा के सामने कि आत्म‍दाह की कोशिश, मोहनलालगंज पुलिस पर लगाया वसूली का आरोप, कमिश्‍नर ने किया इंस्पेक्‍टर को लाइनहाजिर

आत्म‍दाह की कोशिश
आत्मदाह का प्रयास करने वालों को पकड़कर ले जाती पुलिस।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ में विधानभवन के सामने मंगलवार दोपहर खनन ठेकेदार शिव मिलन सिंह ने अपने साथी हरिराम के संग आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों ने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज की नजर पड़ गई। दौड़कर हाथ से माचिस व पेट्रोल का डिब्बा छीन लिया। पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सिविल अस्पताल में दोनों से पूछताछ की। इस दौरान दोनों ने मोहनलालगंज पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोहनलालगंज पुलिस लगातार उनसे रुपये की मांग कर रही थी। पूरा न होने पर मनमानी कार्रवाई करते हुए उनके तीन डंपर व एक पोकलैंड मशीन को पुलिस ने सीज कर दिया है। इसकी शिकायत एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव, डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी से भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की मनमानी से परेशान होेकर आत्मदाह करने के लिए मजबूर हुए हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्‍नर डीके ठाकुर ने इंस्‍पेक्‍टर मोहनलालगंज को तत्‍काल लाइनहाजिर करते हुए मामले की जांच शुरू करा दी है।

यह भी पढ़ें- रेप के आरोपित पर कार्रवाई नहीं होने से दुखी युवती ने विधानसभा गेट के सामने की आत्मदाह की कोशिश

प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक मूलरूप से प्रयागराज गणेशीपुर हड़िया निवासी शिवमिलन सिंह खनन के ठेकेदार हैं। उनके साथ जोधपुर राजस्थान का हरिराम भी काम करता है। मंगलवार दोपहर दोनों विधानभवन के सामने पहुंचे। वहां दोनों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इसी बीच वहां मौजूद इंस्पेक्टर हजरतगंज की नजर इस पर पड़ी। उन्होंने तत्काल दौड़कर माचिस की डिब्बी छीन ली। वहीं पास से पेट्रोल लाने वाला डिब्बा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस दोनों को सिविल अस्पताल लेकर गई। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक इसकी रिपोर्ट खनन विभाग को भेजी गई है, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। डंपर व पोकलैंड मशीन थाने में ही पड़ी है। प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज महेश कुमार दूबे पर वसूली का आरोप लगते ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने उन्‍हें लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर अखिलेश कुमार मिश्रा को प्रभारी मोहनलालगंज बनाया है।

यह भी पढ़ें- अफसरों पर एक करोड़ 25 लाख के गबन का आरोप लगा युवक ने विधानभवन के सामने की आत्मदाह की कोशिश