स्नातक विधान परिषद चुनाव में वोटर बनाने के काम में अभी से जुट जाएं: स्‍वतंत्र देव

विधान परिषद
बैठक में मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शिक्षक व स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पार्टी विधान परिषद चुनाव पूरी मजबूती के साथ  लड़ेगी और जीतेगी। साथ ही उन्‍होंने चुनाव वाले सभी जिलों में चुनाव कार्यालय खोलने के लिए कहा।

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विधायक वोटर बनाने के काम में जुटें तथा अभी से ही संपर्क भी शुरू कर दें। स्‍वतंत्र देव ने बैठक में सभी विधायकों से कहा कि दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाली गांधी संकल्प यात्रा में सांसदो के साथ विधायको को भी रहना है। पदयात्रा के दौरान जल संरक्षण-संवर्धन, प्लास्टिक मुक्त भारत, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण जैसे जनसरोकार के कार्यों के साथ ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए की समाप्ति के निर्णय को भी जनता के बीच रखा जाय।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश मुख्यालय पर अवध क्षेत्र की बैठक में विधान परिषद चुनाव को लेकर कहा कि 2020 में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए वोटर बनाने के साथ ही स्नातको, शिक्षको, शिक्षक संगठनों व विद्यालयों की सूची बनाने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है और उनसे सम्पर्क भी किया जा रहा है। वहीं कार्य योजनाओं को बताते हुए उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र स्तर पांच कार्यकर्ता व जिला स्तर पांच कार्यकर्ता विधान परिषद चुनाव की मॉनीटरिंग के लिए कार्य कर रहे है।

यह भी पढ़ें- बोले स्‍वतंत्र देव, मोदी-योगी सरकार दे रही उपेक्षित किसानों को उनका हक

कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि एक अक्टूबर से मतदाता बनाने का कार्य चुनाव आयोग प्रारम्भ कर देगा, उससे पूर्व ही हमारी तैयारियां पूरी हो जानी चाहिए।

पार्टी विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद-झांसी तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद तथा गोरखपुर-फैजाबाद सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लडे़गी और सभी सीटें जीतेगी।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष व अवध क्षेत्र प्रभारी, जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री नीलिमा कटियार, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश सरकार के मंत्री डा. महेन्द्र सिंह, ब्रजेश पाठक, लखनऊ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी विधायक बम्बालाल व संयोजक क्षेत्रीय मंत्री अजीत प्रताप सिंह, सुरेश श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के सभी विधायक तथा जिलो के शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के जिला संयोजक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- सौ दिन के अंदर ही मोदी सरकार ने लिए धारा 370 और तीन तलाक समाप्ति जैसे फैसले: स्‍वतंत्र देव