आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश के एक मात्र नेता है, जिन्होंने किसानों के हित में सबसे अधिक काम किया है। मोदी और योगी सरकार गांव, खेत और किसान की सरकार है जो किसानों की आर्थिक उन्नति को ही देश की खुशहाली का आधार मानती है।
उक्त बातें आज विशाल किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कही। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा प. दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय मार्ग पर चलते हुए गांव, गरीब, किसान की खुशहाली को लक्ष्य बनाकर काम कर रही है।
वहीं स्वतंत्र देव सिंह ने किसानों को नमन करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसानों की आय बढाने के लिए काम हुआ। किसानों को लागत से डेढ़ गुना फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करके मोदी सरकार ने किसानों को उनका हक दिया है।
यह भी पढ़ें- सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं से बोले स्वतंत्र देव, BJP में कार्यकर्ता ही बनते हैं PM व CM
बीजेपी की अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मान धन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं ने किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना का लाभ गांव, गरीब और किसान को मिला है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों का ऋण माफ किया गया। सपा-बसपा की सरकारों के 10 साल के कार्यकाल में भी जितना गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हुआ उससे कहीं अधिक 73 हजार करोड़ से अधिक का गन्ना मूल्य भुगतान करके योगी सरकार ने गन्ना किसानों का उनका हक दिया है।
यह भी पढ़ें- सौ दिन के अंदर ही मोदी सरकार ने लिए धारा 370 और तीन तलाक समाप्ति जैसे फैसले: स्वतंत्र देव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार यह मानती है कि लम्बे समय से किसानों की उपेक्षा की गई और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित किया गया। भाजपा सरकारें किसानों को उनके हक देने का काम कर रही है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मथुरा के पुरानी पशु पैंठ, बाजना, मांट में किसान सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। किसान सम्मान समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव वालियान, प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन, सांसद सतीश गौतम, विधायक संजय शर्मा, अनूप बाल्मिकी एवं कारिंदा सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।