सम्मेलन में ओम बिरला ने कहा, किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम कर रही योगी व मोदी सरकार

किसान सम्मेलन
दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते सीएम योगी व लोकसभा अध्यक्ष।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बहुत काम किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम किया है। सरकार ने एक लक्ष्य बनाकर 2022 तक किसानों की आय बढ़ाने का काम शुरू किया है, इससे किसानों का फायदा होगा। किसान मजबूत हो यही सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं।

उक्‍त बातें शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकभवन में आयोजित किसान सम्मेलन का शुभारंभ कर कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए बहुत से कदम उठा रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को हर हाल में मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जहां जल स्त्रोत भी है। जमीन भी उपजाऊ है।

यह भी पढ़ें- हमारी सरकार ने किसानों के लिए मुहैया कराई करोड़ों रुपये की योजनाएं: CM योगी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि लोकसभा में बुंदेलखंड के जल व्यस्वस्था को लेकर कई सवाल उठे हैं। उस पर मुख्यमंत्री ने भी बहुत काम किया है। लखनऊ में दो दिन से बारिश हो रही है, जिससे किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार किसानों को राहत देने के लिए काम कर रही है। खेती किसानी से जुड़े उत्पादक संगठनों को मजबूत करने की बहुत जरूरत है। पहले उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें बंद हो रही थी। पहले चीनी मील का मालिक और किसान दोनों परेशान थे, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में नई चीनी मिलें लग रही हैं, यह सकारात्मक संदेश है। किसानों की आय बढ़ाने और किसानों की जिंदगी बदलने के लिए सरकार बहुत सारे काम कर रही है।

हमने आते ही किसानों का ऋण किया माफ: योगी

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मेल को संबोधित करते हुए कहा कि जब मार्च 2017 में हमारी सरकार बनी थी तब हमारे सामने कई चुनौतियां थीं। किसान यहां से पलायन कर रहा था और परेशान भी था। हमने सबसे पहले आते ही किसानों के ऋण माफ करने की प्रक्रिया शुरू की, जिससे किसानों को राहत मिली।

सीएम ने आगे कहा कि सिंचाई परियोजनाओं की भी स्थिति बहुत खराब थी। किसानों के लिए हम कृषि विज्ञान केंद्र खोलने का काम कर रहे हैं। किसानों को अच्छे बीज मिले यह हमारी प्राथमिकता में है। पहली बार सीधे किसानों से क्रय करने की व्यवस्था की गई है। पहली बार आलू के समर्थन मूल्य देने का काम हमने शुरू किया गया है। गन्ना किसानों के लिए हमने चीनी मिलें खोली हैं। पहले चीनी मिल बेची जा रही थीं।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने चयनित 11 किसान उत्पादक संगठनों को 18 लाख के डमी चेक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के दस लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी भेंट की।

यह भी पढ़ें- बोले स्‍वतंत्र देव, मोदी-योगी सरकार दे रही उपेक्षित किसानों को उनका हक