सौ दिन के अंदर ही मोदी सरकार ने लिए धारा 370 और तीन तलाक समाप्ति जैसे फैसले: स्‍वतंत्र देव

गौरव की बात
कार्यक्रम को संबोधित करते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/कानपुर। हम सबके लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी हमारा नेतृत्व कर रहे है। लोककल्याण के लिए समर्पित केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार काम कर रही है। ये बातें बुधवार को बीजेपी के प्रदेश स्‍वतंत्र देव सिंह ने कानपुर में सेवा सप्ताह के अंतर्गत दिव्यांगों के लिए आयोजित सेवा कार्यक्रम में कही।

मोदी सरकार की तारीफ करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने गरीबों के कल्याण और उनके उत्थान को लेकर कई योजनाओं को लागू करवाने का काम किया है। उनके जीवन ध्येय ही जनसेवा और देश सेवा है। आज हम सब पार्टी कार्यकर्ता भी उन्‍हीं के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेकर उनके जन्मदिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे है।

यह भी पढ़ें- पत्रकार संगठनों ने योगी सरकार से कि पत्रकारों का उत्‍पीड़न रोकने व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

मोदी का गुणगान करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश के गौरव  प्रधानमंत्री ने देश में राजनीति का एजेण्डा बदलते हुए सरकारी योजनाओं पर पहला हक गरीब, शोषित, वंचित, किसानों, नौजवानो और महिलाओं को देने का काम किया है। साथ ही मोदी सरकार ने सौ दिन के अंदर  भीतर ही तीन तलाक, धारा 370 की समाप्ति जैसे निर्णय किए हैं।

यह भी पढ़ें- बर्खास्‍तगी पर बोली बीजेपी, ओपी राजभर ने गठबंधन धर्म की मर्यादा को किया तार-तार, इसलिए उठाना पड़ा सख्‍त कदम

भाजपा कार्यकर्ताओं का भी सौभाग्य है कि वे नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए सेवा से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन की सेवा में जुटे है। साथ ही नरेंद्र मोदी ने अपने पूरे जीवन में जनता की सेवा को ही लक्ष्य मान कर काम किया इसी वजह से आज बीजेपी देश भर में उनके जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है।