आयुष्‍मान दिवस पर UP के मुख्यमंत्री ने की घोषणा, हर जनपद में होगा मेडिकल कॉलेज

शहीद दिवस
सीएम योगी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एक वर्ष पूर्ण होने के मौके पर आयोजित आयुष्मान भारत दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सौभाग्य योजना से 50 लाख लोग लाभांवित हुए हैं। इस अवसर पर सीएम ने हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज खोले जानें की घोषणा की। साथ ही कहा कि अब डॉक्‍टरों को दो साल ग्रामीण क्षेत्र में काम करना होगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने बताया कि आरोग्य योजना में गोल्डन कार्ड जारी करने की योजना से एक करोड़ 18 लाख परिवारों को लाभ मिला है। गोल्डन कार्ड से परिवारों को संबल मिलता है। 40 वर्षो से 38 जिलों में मानसिक ज्वर से मौते होती थी। अब उसका प्रतिशत गिरा है गोल्डन कार्ड वितरण में कुछ जिले पीछे है। उन्हें आगे आने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- आयुष्‍मान भारत से खुले गरीबों के लिए प्राइवेट अस्‍पतालों के द्वार, 20 हजार से अधिक मरीजों ने उठाया लाभ: सिद्धार्थ नाथ

सीएम ने कहा कि 1947 से 2016 तक केवल 12 मेडिकल कॉलेज थे। 15 नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे। डॉक्टरों की अब बड़ी फौज तैयार होगी। दो वर्ष के अंदर 1509 छात्रों के प्रवेश होंगे। हर जनपद में अब एक मेडिकल कॉलेज होगा। योजनाओं के बारे में बोलते हुए सीएम ने कहा कि डॉक्टरों से सरकार बांड भरायेगी कि दो साल ग्रामीण क्षेत्र में काम करना होगा। बहुत सारे जनपदों में डॉक्टर नही थे हमने सेटेलाइट व्यवस्था कराई। देश में तीन सितंबर से दो अक्टूबर 2019 तक समस्त ग्राम पंचायतों में गोल्डन कार्ड वितरण कैंप लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बोले स्‍वतंत्र देव, मोदी-योगी सरकार दे रही उपेक्षित किसानों को उनका हक

साथ ही सीएम योगी ने लाभार्थियों से बातचीत की और बच्चों को दुलारा। आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर सीएम ने लाभार्थियों को सम्मानित किया। सीएम ने शाल और फलों की टोकरी दिया। आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आयुष्मान भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मंत्री जय प्रताप सिंह और राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- टैक्स रेट कम होने से निवेशक होंगे आकर्षित, अर्थव्यवस्था को मिलेगा बड़ा लाभ: CM योगी