पत्रकार विक्रम की पत्‍नी को नौकरी व आश्रितों को दस लाख देगी योगी सरकार  

पत्रकार हत्याकांड

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बदमाशों के गोली मारने से गंभीर रूप से घायल गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार तड़के मौत हो गई है। जिसके बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पत्रकार हत्याकांड का संज्ञान लिया है। साथ ही सीएम ने पत्रकार के आश्रितों को दस लाख की आर्थिक सहायता, नौकरी व बच्‍चों की शिक्षा का खर्च वहन करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री के फैसले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के जिला मजिस्‍ट्रेट अजय शंकर पांडे ने मीडिया को बताया कि सीएम योगी ने मृतक के परिवार को तात्कालिक प्रभाव से दस लाख रुपये की आ​र्थिक सहायता की स्वीकृति दी है। साथ ही उनकी पत्‍नी के लिए योग्यता के अनुसार नौकरी की व्यवस्था की जाएगी और उनके बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बदमाशों की गोली से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की मौत, गुस्‍साए परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, अस्‍पताल के बाहर प्रदर्शन

बता दें कि गाजि‍याबाद में पत्रकार ने अपनी भांजी के छेड़ने की तहरीर पुलिस को दी थी। पुलिस ने ना उसमें कार्रवाई की और ना ही किसी की गिरफ्तारी। इसके बाद तहरीर देने से नाराज बदमाशों ने सोमवार की देर रात पत्रकार को गोली मार दी। थाना विजयनगर क्षेत्र के अंतर्गत हुई घटना के संबंध में एसपीसिटी ने बताया कि इस घटना के मुख्य आरोपित रवि सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- पुलिस से छेड़खानी की शिकायत करने पर UP में बदमाशों ने बेटी के सामने पत्रकार को मारी सरेराह गोली, हालत गंभीर

वहीं घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पांच-छह बदमाश जोशी को घेरकर मार रहे हैं, तभी एक दूसरा अपराधी आता है, और उनके सिर में बिल्कुल करीब से गोली मार देता है। गोली लगने के बाद जोशी जमीन पर गिर जाते हैं और बदमाश भाग जाते हैं।

यह भी पढ़ें- पत्रकार विक्रम जोशी की मौत पर अफसोस जता राहुल ने बोला योगी सरकार पर हमला, “वादा था रामराज का, दे दिया गुंडाराज”