लोकभवन के बाहर खुद को आग लगाने वाली महिला की अस्पताल में मौत, बेटी का चल रहा इलाज

लोकभवन आत्मदाह
महिला लोकभवन के सामने आत्मदाह के बाद मौके पर मौजूद लोग। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ में पांच दिन पहले मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाली मां-बेटी में से बुधवार को मांं सोफिया की इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में मौत हो गई है। जिसके बाद महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया, “आत्मदाह करने वाली मां-बेटी में मां की हालत पहले से ही बहुत खराब थी। यहां डाक्टरों की देख-रेख में इलाज हो रहा था, लेकिन आज उनका निधन हो गया है। शव को पोस्टामॉर्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद उनका शव उनके पैतृक स्थान पर भेजा जाएगा।”

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: दबंगों व पुलिस से त्रस्‍त अमेठी की मां-बेटी ने CM कार्यालय के बाहर लगाई खुद को आग, हालत गंभीर

वहीं सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डी एस नेगी ने मीडिया को बताया कि महिला तकरीबन 80 फिसदी जली हुई थी, लेकिन इंफेक्शन फैल गया था। सेप्टीसीमिया की वजह से उसकी मौत हो गयी। वहीं सोफिया की बेटी का अभी भी इलाज चल रहा है। हालांकि बाद में बेटी को  उपचार के लिए अमेठी के जिला अस्‍पताल भेज दिया गया। डॉक्‍टरों का कहना था कि बेटी की हालत काफी बेहतर है।

यह भी पढ़ें- मां-बेटी को लोकभवन के सामने आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

बता दें कि अमेठी स्थित जामों कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी सोफिया का उसके पड़ोसी से नाली के पानी को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद दबंगों ने महिला व उसकी बेटी की पिटाई कर दी थी। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से भी थी, लेकिन कार्रवाई न होने के चलते परेशान सोफिया अपनी बेटी गुड़िया को लेकर लखनऊ पहुंची। बीते 17 जुलाई को सोफिया व गुड़िया ने लखनऊ में लोकभवन के बाहर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया, जिसमें सोफिया गंभीर रूप से जल गई थी। पुलिस ने सोफिया व उसकी बेटी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था।

यह भी पढ़ें- लोकभवन आत्मदाह: शिवपाल की योगी सरकार से मांग, दोषी अधिकारियों पर करें सख्त कार्रवाई