आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। यूपी एटीएस की टीम ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। आतंकवाद निरोधी दस्ते ने महाराष्ट्र एटीएस की सहायता से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की नागपुर यूनिट के इंजीनियर निशांत अग्रवाल को पाकिस्तान व अमेरिका के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- पाक के किसी भी शहर पर अब मिनटों में कहर बरसा सकेगी ब्रह्मोस
छानबीन में सामने आया है कि निशांत अग्रवाल ने ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट में काम करते हुए मिसाइल संबंधी तकनीक और अन्य खुफिया जानकारियां पाकिस्तान और अमेरिका को पहुंचायी है। एटीएस को प्रमाण मिले हैं कि वह पाकिस्तानी फीमेल नाम की फेसबुक आइडी के लगातार संपर्क में था।
एटीएस ने निशांत के नागपुर स्थित आवास की तलाशी के दौरान सेना से जुड़ें कुछ बेहद गोपनीय दस्तावेज हासिल किए हैं। एटीएस की टीम अब उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। साथ एटीएस ने निशांत के रुड़की स्थित आवास से भी उसका एक लैपटॉप बरामद किया है। जिसकी भी गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- UP ATS ने मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर के आतंकी सलीम को किया गिरफ्तार
बताते चलें कि अधिकारियों के निर्देश पर पिछले ही महीने यूपी एटीएस के सीओ मनीष चन्द्र सोनकर की टीम ने पाक की खुफिया एजेंसी आइएसआइ को सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी देने के मामले में बीएसएफ के जवान अच्युतानंद मिश्रा को गिरफ्तार किया था। नोएडा से पकड़े गए अच्युतानंद के पास से देशद्रोह संबंधित पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। उसी क्रम में एटीएस अपनी जांच आगे बढ़ा रही थी कि आज मनीष सोनकर की टीम ने निशांत अग्रवाल को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें- ISI को सेना की खुफिया जानकारी देने वाला BSF का जवान अच्युतानंद चढ़ा ATS के हत्थे
जानें ब्रह्मोस के बारे में
ब्रह्मोस एक मध्यम दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल है। इसे हवा, पानी और जमीन, तीनों जगहों से दागा जा सकता है। दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल मानी जानी वाली ब्रह्मोस को भारत और रूस ने मिलकर विकसित किया है। दुश्मन देश शुरू से ही इसकी विशेषताओं को बारिकी से जानने के लिए लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- सुखोई फाइटर जेट से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण कर भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड