आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ को भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी देने के मामले में एटीएस ने बीएसएफ के जवान अच्युतानंद मिश्रा को नोएडा से गिरफ्तार किया है। एटीएस को बीएसएफ के कांस्टेबल के पास से कई सबूत मिलें हैं। एटीएस बीएसएफ जवान के खिलाफ देशद्रोह समेत अन्य संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसके साथियों समेत अन्य जानकारियों का पता लगाने में जुट गयी है।
इस बात की जानकारी देते हुए बुधवार को प्रेसवार्ता में डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि साल 2006 में बीएसएफ में शामिल हुआ अच्युतानंद मिश्रा जनवरी 2016 से आइएसआइ के संपर्क में आ चुका था। महिला फेसबुक आइडी के जरिए शुरू हुई बात आज व्हाट्सएप्प तक पहुंच चुकी थी।
यह भी पढ़ें- UP ATS ने मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर के आतंकी सलीम को किया गिरफ्तार
उन्होंने आगे बताया कि शुरूआत में दोनों के बीच रोमांस वाली बातें होती थी, इसके बाद अच्युतानंद ने सेना के यूनिट की लोकेशन, शस्त्र व गोला-बारूद का विवरण और बीएसएफ परिसर के फोटो और वीडियो आइएसआइ को भेजना शुरू कर दिए थे।
साथ ही इस दौरान अच्युतानंद मिश्रा लड़कियों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर स्शस्त्र बलों के कर्मियों से मित्रता करता था और फिर उनसे सेना से जुड़ी तमाम गोपनीय सूचनाएं लेकर भी आइएसआइ को लीक करता था।
मिलें ये सबूत-
डीजीपी ने कहा कि अच्युतानंद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एटीएस को भी उसके पास से काफी सबूत मिलें हैं। इसके द्वारा भेजे गए मोबाइल और वीडियो मोबाइल के एक्सट्रैक्शन मिल गए हैं। साथ ही जिस पाकिस्तानी नंबर पर यह बात करता था वो भी अच्युतानंद के मोबाइल में पाकिस्तानी दोस्त के नाम से सेव था। वहीं कुछ अन्य साक्ष्य भी एटीएस के हाथ लगें हैं।
यह भी पढ़ें- ATS के हत्थे चढ़ा ISI एजेंट रमेश, डॉलर के बदले पाक को देता था खुफिया जानकारी
इन बिन्दुओं पर एटीएस करेगी जांच
ओम प्रकाश सिंह ने कहा क अच्युतानंद को रिमांड पर लेने के साथ ही ये पता लगाया जाएगा कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस काम के लिए उसको कितने पैसे मिलते थे। कौन-कौन सी सूचनाएं उसने अब तक आइएसआइ को भेजी है और उससे कितना नुकसान हुआ है। इसके अलावा सशस्त्र बल के सदस्यों को जागरुक किया जाएगा जिससे कि इस तरह की घटना से आगे बचा जा सके।
ऐसे हो सकी गिरफ्तारी
डीजीपी ने बताया कि मिलिट्री एजेंसी की चंड़ीगढ़ इकाई के जरिए यूपी एटीएस को जानकारी मिली थी कि फेसबुक की फेक आइडी के जरिए आइएसआइ बीएसएफ के जवानों को अपने जाल में फंसाकर जासूसी करा रही है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए एटीएस ने छानबीन की तो सामने आया कि फेक आइडी से कई भारतीय भी जुड़े हैं। इसी दौरान गहराई से जांच करने पर अच्युतानंद सामने आया।
यह भी पढ़ें- लश्कर के लिए काम करता था यूपी का आतंकी संदीप शर्मा पकड़ा गया, हड़कंप
दो बच्चों का पिता है जवान
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि रीवा (मध्य प्रदेश) के गोविंद गढ़ थाना क्षेत्र के निवासी अच्युतानंद की शादी हो चुकी है और वो दो बच्चों का पिता है।
गिरफ्तारी में इनका रहा अहम योग्दान-
सीओ एटीएस मनीष सोनकर, इंस्पेक्टर गुलाब शंकर पाण्डेय व विश्वजीत सिंह।
यह भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर हमले की तैयारी कर रहे हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को UP ATS ने दबोचा