आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से चिढ़ा पाकिस्तान लगातार अपने नापाक हरकतों में जुटा हुआ है। इसी कड़ी जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शुक्रवार को भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।
अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सैनिक नौशेरा सेक्टर के कलसिया गांव में एक अग्रिम चौकी पर तैनात था। वह तड़के सीमा पार से अकारण शुरू हुई गोलीबारी की चपेट में आ गया। सैनिक को तुरंत एक सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- J-K: पाक ने तंगधार-सुंदरबनी में किया सीजफायर का उल्लंघन, जवान शहीद, पाक के दो जवान मारे गए
वहीं अधिकारियों ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी का भारतीय सैनिकों ने प्रभावी जवाब दिया लेकिन पाकिस्तान की तरफ हताहतों की संख्या का पता तुरंत नहीं चल सका। 17 अगस्त से राजौरी और पुंछ दोनों जिलों में पाकिस्तान द्वारा मोर्टार दागने के साथ गोलाबारी करने और छोटे हथियारों से गोलीबारी किए जाने पर भारतीय पक्ष में यह चौथी मौत है। शहीद जवान राजीव थापा दार्जलिंग के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 48 घंटे चली मुठभेड़ में दूसरा आतंकी भी ढेर
इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पलांवाला सेक्टर में गोले दागे। सेना की अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। पाकिस्तानी सेना ने रात पौने आठ बजे पलांवाला (सुंदरबनी) सेक्टर में सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी। धीरे-धीरे गोले बरडोह गांव के आस-पास गिरने लगे। इससे ग्रामीणों ने दहशत में घरों में अपने को कैद कर लिया। रात पौने नौ बजे तक गोलाबारी जारी रही। इसके बाद देर रात तक रुक रुककर फायरिंग होती रही।