आरयू वेब टीम। कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में आज सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं। इलाके में और आतंकियों के मौजूद होने की भी सूचना है।
पुलिस के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली थी कि अवंतीपोर के चारसू गांव में आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही सेना, सीआरपीएफ और एसओजी के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर ली। अपने को घिरा देख आतंकी ने पुलिस दल पर गोलाबारी की। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरु हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।
यह भी पढ़ें- जम्मू–कश्मीर के अवंतीपुरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया आतंकी
मारे गए आतंकी की पहचान शाहिद अहमद निवासी अरवानी बिजबिहाड़ा के तौर पर हुई है। शाहिद चार दिन पहले ही आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। मारे गए आतंकवादी से काफी मात्रा में हथियार व गोला- बारूद भी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें- J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए हिजबुल के तीन आतंकी
वहीं एडिशनल एसपी गुलजारी लाल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ लोगों ने तीन संदिग्ध लोगों को नौशहरा के काला दब्बड़ इलाके में देखा था। जिसके बाद ये तलाशी अभियान चलाया गया था।