जम्‍मू–कश्‍मीर के अवंतीपुरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया आतंकी

आतंकी घटना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्‍मू-कश्‍मीर के अवंतीपुरा शहर के बाहरी इलाकों में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया। जिसके बाद जांच के दौरान आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया।

आधिकारिक सूत्रों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद आज सुबह पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक गांव में तलाश एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर में हमले की बड़ी साजिश नाकाम, छह AK 47 के साथ बॉर्डर से तीन आतंकी दबोचे गए

वहीं सुरक्षाबलों को खुद की तरफ आते देख वहां छिपे एक आतंकवादी ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और उसके पास से गोला बारूद बरामद किये गये हैं। आतंकवादी की पहचान की जा रही है।

यहां बताते चलें कि 28 सिंतबर को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए थे, जिसमें से तीन पाकिस्तानी थे।

यह भी पढ़ें- J-K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने जैश कमांडर समेत मार गिराए दो आतंकी, PAK ने माछिल में की गोलीबारी, जवान शहीद