आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने गुरुवार को अपने खुफिया तंत्र की बदौलत आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आज तीन आतंकियों को पंजाब-जम्मू-कश्मीर बॉर्डर के लखनपुर से छह एके 47 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
पुलिस की ओर से मीडिया को दी गयी जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक ट्रक से हथियार ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस व सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा और तीन आतंकियों को हथियारों के साथ धर दबोचा। सुरक्षा एजेंसिया व पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रहीं हैं।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर से दबोचा गया जैश से जुड़ा दो लाख का ईनामी आतंकी बशीर
मामले की जानकारी देते हुए कठुआ के एसएसपी ने पत्रकारों को बताया कि हथियार ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी हमले की बड़ी साजिश को नाकाम बनाते हुए प्रवेश द्वार लखनपुर से तीन आतंकवादियों को हथियारों सहित पकड़ा। पंजाब से ट्रक में बैठ जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने की फिराक में इन आतंकवादियों को लखनपुर में पकड़ा गया है। अमृतसर पंजाब से आ रहे इस ट्रक में खाली डिब्बे लदे थे। तीनों आतंकवादियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी हासिल होगी।
यह भी पढ़ें- आतंकी हाफिज सईद दोषी करार, PAK के गुजरात में केस किया गया शिफ्ट
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों के लिए दो दिनों में ये दूसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आसिफ को ढेर किया था। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों को सुबह आतंकी के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया। इस दौरान मोस्ट वांटेड आतंकी आसिफ को ढेर कर दिया।