PM मोदी ने विजयादशमी पर दी देश को शुभकामनाएं, वायुसेना दिवस को लेकर बोले देश हवाई योद्धाओं का है आभारी

'मन की बात'
पीएम मोदी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। आज वायुसेना दिवस व देशभर में विजयादशमी दशहरा का पर्व भी मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों मौकों के लिए देशवासियों को शुभाकामनाएं दी है। साथ ही प्रधानमंत्री  ने संघर्षों के दौरान देश की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों की मदद करने में भारतीय वायुसेना की भूमिका की भी सराहना की।

पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि ‘विजयादशमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं’। प्रधानमंत्री ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उनके अलग-अलग रामलीला और दशहरे के कार्यक्रम में शामिल होने के दृश्य दिखाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- मन की बात में बोले मोदी, युवा देश तबाह ना हो इसलिए ई सिगरेट पर लगाया प्रतिबंध

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री ने 87वें वायुसेना दिवस के मौके पर एक वीडियो पोस्ट किया। पीएम मोदी ने लिखा कि आज वायुसेना दिवस के दिन एक गर्व से भरा हुआ राष्ट्र अपने वायु योद्धाओं और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करता है। भारतीय वायु सेना निरंतर समर्पण और उत्कृष्टता के साथ भारत की सेवा करती आ रही है। वहीं ट्वीट के साथ पोस्‍ट वीडियो में इंडियन एयरफोर्स के विभिन्न आायामों और इसकी शक्ति को दिखाने वाले दृश्य दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें- नासिक रैली में पीएम मोदी नें राम मंदिर पर बेवजह बयानबाजी करने वालों को दी नसीहत

बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला में शामिल होंगे, हालांकि पीएम मोदी इस बार दिल्ली के द्वारका में आयोजित दशहरा समारोह में पहुंचेंगे। यह पहला मौका है जब पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्वारका में दशहरा का पर्व मनाएंगे।

यह भी पढ़ें- नए भारत में ‘सरनेम नहीं, युवाओं की ‘क्षमता है महत्वपूर्ण: पीएम मोदी