धरती की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती कश्मीर मसले को हल होने से: राजनाथ सिंह

उझ नदी
राजनाथ सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कठुआ जिले में उझ नदी पर बनाए गए पुल का उद्घाटन करने के बाद एक बैठक को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर मुद्दा हल हो जाएगा और धरती पर कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती है। उन्‍होंने कहा कि कश्मीर उनके दिल में है और सरकार चाहती है कि यह न केवल भारत का स्वर्ग, बल्कि दुनिया का पर्यटक स्वर्ग बन जाए।

इस दौरान राजनाथ सिंह ने कठुआ और सांबा जिले में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाये गये दो पुलों का भी उद्घाटन किया। रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि कठुआ में उझ नदी के ऊपर बने पुल की लागत 50 करोड़ रुपये आई है। यह बीआरओ द्वारा अब तक बनाया गया सबसे लंबा पुल है। साथ ही यह भी कहा कि ‘‘कश्मीर की समस्या का हल हो कर रहेगा। ‘‘यदि बातचीत के माध्यम से नहीं, तो हम जानते हैं कि कैसे।

यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह का हमला, कहा इस्तीफा देने की परंपरा तो राहुल ने शुरू की, फिर भाजपा पर आरोप क्यों?

इससे पूर्व रक्षा मंत्री ने जम्मू कश्मीर के द्रास सेक्टर में एक स्मारक पर 1999 करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। देश ‘ऑपरेशन विजय’ की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र, राज्य या देश के विकास के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण अत्यावश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत हर मोर्चे पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और अगले दशक या उसके बाद के कुछ वर्षों में यह अमेरिका, रूस या चीन के स्थान पर शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा।

वहीं अलगाववादी नेताओं पर हमला बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि जो लोग ‘आजादी-आजादी की रट लगा रहे हैं, वे कश्मीर के युवाओं को यह बताने में असफल रहे हैं कि वे किस प्रकार की आजादी चाहते हैं। उन्होंने पूछा, ‘‘उनके सामने किस देश का उदाहरण है। क्या वे पाकिस्तान की तरह की आजादी चाहेंगे?’’

यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन के दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की वीरता देख कही ये बातें

उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह की आजादी किसी को भी स्वीकार्य नहीं होगी।’’ जम्मू-कश्मीर का देश के लिए एक विशेष महत्व है और मोदी सरकार इसे पर्यटन गतिविधियों का केंद्र बनाने के लिए काम कर रही है ताकि दुनियाभर के लोग यहां आएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता सीमा और देश के ग्रामीण क्षेत्रों की ‘कनेक्टिविटी’ को तेजी से सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें- किसी भी कीमत पर बर्दाश्‍त नहीं होगा आतंकवाद: राजनाथ सिंह