आरयू वेब टीम।
रविवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। बामलेश्वरी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एसयूवी की ट्रक से टक्कर होने के चलते एक ही परिवार के 10 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गाड़ी में ही सवार चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
एक साथ दस लोगों की मौत की खबर लगते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- तेलंगाना: दर्शन कर लौट रहे लोगों की बस खाई में गिरी, सात बच्चों समेत 52 की मौत
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हादसा राजनांदगांव-दुर्ग मार्ग पर उस समय हुआ, जब डोंगरगढ़ कस्बे से नवरात्रि उत्सव के दौरान मां बामलेश्वरी मंदिर से दर्शन कर भिलाई निवासी परिवार एसयूवी से घर लौट रहा था।
तभी मंदिर से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित सोमनी गांव के पास एसयूवी की सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गयी। वाहनों की रफ्तार तेज होने की वजह से पूरी एसयूवी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। जबकि ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
एसयूवी के क्षतिग्रस्त होने के चलते उसमें सवार लोगों के शव अंदर ही फंस गए। दूसरी ओर हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नौ लाशों के अलावा पांच घायल को गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचवाया। जहां एक अन्य घायल ने भी दम तोड़ दिया, जिसके चलते हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर दस हो गयी।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी में रोडवेज बस से बोलेरो की भीषण टक्कर, 10 की मौत, सभी जा रहे थे दरगाह
फिलहाल हादसे में घायल एक बच्चे का राजनांदगांव व बाकी तीन अन्य का भिलाई स्थित अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल और अस्पताल पहुंचें परिजनों में रोना-पीटना मचा हुआ था। उनका कहना था कि आज छुट्टी होने की वजह से दर्शन करने घरवालों निकले थे, लेकिन पल भर में सभी खुशियां उजड़ गयी।
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव-दुर्ग चार लेन रोड मुंबई-कोलकाता को वाया रायपुर और नागपुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा है। दुर्ग में अंजोरा गांव बाईपास और राजनांदगांव शहर के बीच सड़क एक तरफ से नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान बंद कर दी जाती है, ताकि मां बामलेश्वरी मंदिर के लिये पैदल जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो।