तेलंगाना: दर्शन कर लौट रहे लोगों की बस खाई में गिरी, सात बच्चों समेत 52 की मौत

जगतियाल में खाई में गिरी बस
घायलों की मदद करते लोग।

आरयू वेब टीम। 

तेलंगाना के जगतियाल में मंगलवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। खाई में एक बस के गिरने से सात बच्चों समेत 52 लोगों की मौत हो गई है। बस में कुल 60 यात्री सवार बताए जाते हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्‍ड में खाई में गिरी बस, 47 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना राज्य परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की यह बस आज सुबह कोंदागट्टू से के जगतियाल लौट रही थी। तभी रास्ते में शनिवारपेट गांव के पास सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य शुरू किया।

घटना के बारे में जगतियाल की एसपी सिंधु शर्मा ने स्‍थानीय मीडिया को बताया, “अब तक 52 लोगों के शव बरामद हुए हैं। घायलों को नजदीक के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: खाई में बस गिरने से सात की मौत, दर्जनभर घायल

वहीं पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर पाया, हालांकि पुलिस का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच कर रही, उसके बाद हादसे का कारण पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा। वहीं घटना की जानकारी लगते ही मुख्‍यमंत्री ने हादसे पर दुख जताने के साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। बता दें कि कोंडागट्टू में स्थित अंजनेय स्वामी मंदिर काफी प्रसिद्ध है, जिसे स्थानीय लोग तीर्थ के रूप में मानते हैं। ये लोग मंदिर दर्शन से ही लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में रोडवेज बस गिरने से 14 की मौत, 18 घायल, मुआवजे का ऐलान