आरयू वेब टीम।
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के पास चोलनार गांव में नक्सलियों ने बड़ा हमला कर जवानों की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट के जरिए उड़ा दिया है। हमले में पांच जवानों के शहीद और दो के घायल होने की खबर है। वहीं हमले के बाद नक्सलियों ने जवानों से चार इंसास एवं दो एके 47 राइफल भी लूट ली।
शहीद जवानों में तीन जवान छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के हैं, जबकि दो जवान डिस्ट्रिक्ट फोर्स के हैं। हमले के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया। वहीं मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर हमला करने वाले नक्सलियों की पूरे इलाके में तलाश शुरू कर दी गयी।
यह भी पढ़ें- झारखंड में नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाया रेल ट्रैक
राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हमला उस समय हुआ जब दंतेवाड़ा जिले में किरन्दुल चोलनार मार्ग पर सड़क निमार्ण की सुरक्षा डियूटी के लिए जा रहे थे। नक्सलियों ने जवानों के वाहन को पुलिया के नीचे बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया।
हमले में पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। वहीं दंतेवाड़ा के अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) जीएन बघेल एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
यह भी पढ़ें- झारखण्ड में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मार गिराए पांच नक्सली
बता दें कि दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। यहां सुरक्षाबलों पर पूर्व में भी हमले हो चुके हैं। इससे पहले दो मई को भी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया था। इस हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे।
यह भी पढ़ें- सुकमा में नक्सलियों का CRPF पर हमला, 25 जवान शहीद