सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने किया IED हमला, जवान घायल

आइईडी ब्लास्ट
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई। यहां के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की टुकड़ी पर नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट किया। राहत की बात यह रही कि इस ब्लास्ट में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ हालांकि, एक जवान मामूली रूप से जरूर घायल हो गया।

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सलियों का इरादा बड़ा हमला करने का था, इसके लिए उन्होंने आइईडी का इस्तेमाल किया था। ये हमला सुबह आठ बजे किया गया। उस समय सभी जवान बोडली कैंप से करियामेट्ट की ओर ऑपरेशन के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें- जम्मू में पुलवामा दोहराने की साजिश, आतंकी ने बोरी में रखी थी IED

कैंप से करीब 650 मीटर की ही दूरी पर नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, जिसमें एक जवान घायल हो गया। अन्य सभी सुरक्षित हैं। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि तलाशी के दौरान मौके पर से चार जिंदा आइईडी बम बरामद हुए हैं। मामले की और जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने मार गिराया ड्रोन, पांच किलो IED बरामद