MP, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव तीथि की घोषणा, 11 दिसंबर को आएगा फैसला

पांच राज्यों में चुनाव तीथि
चुनाव आयुक्त ओपी रावत

आरयू वेब टीम। 

चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। जिनमें मध्य प्रदेश में कुल 231 सीटों पर, राजस्थान में 200 सीटों, छत्तीसगढ़ में 91 सीटों,  मिजोरम में 40 और तेलंगाना में कुल 119 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं।

चुनावों की घोषणा के साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में आचार संहिता लागू कर दी गई है। मीडिया से बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बताया कि इन पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही पोलिंग बूथों पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने बदला प्रेसवार्ता का समय, कांग्रेस ने उठाए स्‍वतंत्रता पर सवाल

जाने इन पांच राज्‍यों में किसी तारीखों को होगा चुनाव

छत्तीसगढ़ में पहले फेज में   12 नवंबर को चुनाव

छत्तीसगढ़ में दूसरे फेज में – 20 नवंबर को चुनाव

मध्य प्रदेश और मिजोरम में – 28 नवंबर को मतदान

राजस्थान और तेलंगाना में – सात दिसंबर को मतदान

वहीं 11 दिसंबर को मतगणना होगी।

उन्‍होंने बताया कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो रहा है, जबकि मिजोरम सरकार का कार्यकाल 15 दिसंबर को समाप्त होगा। चुनाव आयोग ने कहा कि 15 दिसंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा ऐलान, MP-राजस्‍थान के चुनाव में बसपा नहीं करेगी कांग्रेस से गठबंधन, वजहें भी बताई

वहीं चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान खर्च किए जाने वाले पैसे के बारे में बताते हुए कहा कि उम्मीदवार अधिकतम 28 लाख रुपये ही खर्च कर सकेंगे। वोटिंग के लिए सबसे नयी मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं मिजोरम में खर्च की सीमा 20 लाख तय की गई है। छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित इलाकों में पहले चरण में ही चुनाव कराये जाएंगे। यहां पहले चरण के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी। दो नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं और तीन नवंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले तीन नवंबर को कर्नाटक में लोकसभा की तीन और विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव भी कराया जाएगा। राज्य की शिमोगा, बेल्लारी और मांद्या लोकसभा सीट तथा रामनगरम एवं जामखांडी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नौ अक्‍टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। यहां नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्‍टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्‍टूबर, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्‍टूबर तय की गयी है।

उपचुनाव के लिये मतगणना छह नवंबर को होगी। रावत ने बताया कि सभी पांच राज्यों में शतप्रतिशत वीवीपेट युक्‍त ईवीएम से मतदान कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन चुनावों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पहली बार मतदाता सहायता बूथ बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- मायावती के बाद अखिलेश का ऐलान नहीं देंगे कांग्रेस का साथ, सिपाहियों के आक्रोश के लिए अधिकारी जिम्मेदार