आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस का मायावती के बाद अब अखिलेश यादव ने भी साथ न देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने शनिवार को साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ही गठबंधन करेगी।
सपा मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत ज्यादा इंतजार कराया है और अब वो इंतजार नहीं कर सकते। साथ अखिलेश ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ में भी बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बात करेगी।
राजनीति में कोई किसी का नहीं करता इंतजार
वहीं कांग्रेस से गठबंधन के विषय में बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कहा कि राजनीति में कोई किसी का इंतजार नहीं करता। हम कब तक उनका इंतजार करते, हालांकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में गठबंधन करेंगे या नहीं, इस पर अभी तक कुछ नहीं बोला।
इस दौरान सपा मुखिया भाजपा सरकार पर हमला बोलने से नहीं चूंके। अखिलेश यादव ने यूपी की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि योगी सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है। बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था का जर्जर हाल है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के काला दिवस मनाने पर कहा कि अगर आप किसी से उसके खिलाफ काम कराओगे तो ऐसा ही होगा, सिपाहियों के आक्रोश के लिए पुलिस के अधिकारी ही जिम्मेदार है।
यह भी पढ़ें- MP, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव तीथि की घोषणा, 11 दिसंबर को आएगा फैसला
जीत नहीं पाते हैं, तो लगवाते हैं आग
इतना ही नहीं अखिलेश इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई अराजकता की घटना पर बोले कि इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। ये लोग जीत नहीं पाते हैं, तो आग लगवाने का काम करते हैं। चुनाव टलवाने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़ें- विवेक तिवारी के हत्यारोपितों के समर्थन में उतरे तीन सिपाही निलंबित, लापरवाही पर तीन इंस्पेक्टर भी हटे
40 से 50 प्रतिशत बच्चों की आंखों पर लग गए चश्मे
सपा सुप्रीमो इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था पर कुछ नहीं सोच रही है। इस ऑनलाइन व्यवस्था के चक्कर में आज 40 से 50 प्रतिशत बच्चों की आंखों पर चश्मे लग गए हैं। आज कैंसर, हार्ट अटैक, आंख में कमजोरी और शुगर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार के समय एक लखनऊ में दूसरा सैफई में दो स्कूल पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया था।
यह भी पढ़ें- ‘आयुष्मान भारत’ को अखिलेश ने बताया धोखा, कहा इससे सरकारी अस्पताल होंगे कमजोर