आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बुधवार को बहेलिया समाज के लोगों ने मुलाकात कर पुलिस उत्पीड़न की शिकायत की है। ये जानकारी मीडिया को देते हुए सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय बहेलिया जनजाति विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेम सिंह बहेलिया के नेतृत्व में लोगों ने सपा अध्यक्ष से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के द्वारा बहेलिया समाज के लोगों ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए इस मामले की अखिलेश यादव से जांच कराने की मांग की है। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन में बताया कि मुरादाबाद के भोजपुर रूस्तमपुर तिगरी थाना के गजराम पुत्र करन सिंह को अमरोहा पुलिस उठाकर ले गयी और परिवार से दो लाख रुपये की मांग की गयी। पुलिस ने रूपया न देने पर डकैती-लूट के मुकदमें दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें- जातिवादी राजनीत करने वाली बीजेपी को आबादी के आधार पर हक देना नहीं है गवारा: अखिलेश
इसी तरह नोएडा के सेक्टर 20 में दो नाबालिगों समेत पांच युवकों को नोएडा पुलिस ने करंट लगाकर उत्पीड़न किया और उनके परिजनों से 20 लाख की मांग की गयी। रूपया न देने पर पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
इसके अतिरिक्त तीसरी घटना मुरादाबाद थाना मझोला में बहेलिया समाज के दलवीर को पुलिस अपराधिक मामले में फंसाने की धमकी देकर रूपये के लिये दबाव बना रही है। मुख्य प्रवक्ता के अनुसार ज्ञापन में कहा गया कि बहेलिया समाज गरीब, भूमिहीन, आवासहीन एवं घुमंतू जीवन बिताने वाला है। इन सबकों देखते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए।
यह भी पढ़ें- ‘आयुष्मान भारत’ को अखिलेश ने बताया धोखा, कहा इससे सरकारी अस्पताल होंगे कमजोर
अखिलेश यादव ने बहेलिया समाज को आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। समाज के कमजोर वर्गों के हितों का समाजवादी पार्टी ने सदैव संरक्षण एवं समर्थन किया है।
ज्ञापन देने वालों में नेम सिंह के अलावा दलवीर बहेलिया, संदीप बहेलिया, मुकेश बहेलिया, महावीर बहेलिया, चंद्रहास बहेलिया, विजय सिंह बहेलिया, हजारा सिंह बहेलिया, चंद्रपाल बहेलिया, लल्तू बहेलिया, मुन्हेरी, ऊषा, बृजेश देवी, राजबाला, लज्जावती शामिल थे।
यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर, पुलिस BJP नेताओं को खुश करने में लगी