PWD के अधिकारियों से बोले डिप्‍टी सीएम, युद्ध स्‍तर पर ठीक कराई जाए बरसात से खराब हुई सड़कें

बरसात से खराब हुई सड़कें
पीडब्‍लूडी के अधिकारियों के साथ बैठक करते डिप्टी सीएम।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बरसात के चलते क्षतिग्रस्‍त हुई सड़कों के बारे में निर्देश देते हुए बुधवार को डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अधिकारियों से कहा कि सड़कों को युद्ध स्तर पर बनवाया जाए। साथ ही ऐसे धार्मिक स्थल जहां विशेष प्रयोजन के समय बहुत ज्‍यादा श्रद्धालु आते हैं, उन सड़कों को सुगम यातायात की दृष्टि से चौड़ीकरण करने के लिए कागजी कार्रवाई कर काम शुरू कराया जाए। ये निर्देश उपमुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए।

जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर करें काम

वहीं नेताओं की सुनवाई नहीं होने पर केशव मौर्या ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें तथा उसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को भी जरूर दें। साथ ही स्वीकृतियां निर्धारित समय सीमा के अंदर जारी करें ताकि सभी प्रकार के कार्यों को गति दी जा सके।

यह भी पढ़ें- गुंडे-माफिया नहीं ले सकेंगे PWD के ठेके, ई-टेंडर से होंगे सभी काम

बचे मजरों का करें आगणन

वहीं दो लेन चौड़े रास्‍ते के दोनों ओर पांच किलोमीटर की दूरी तक अगर 250 से अधिक आबादी का कोई मजरा जुड़ने से बचा रह गया है तो उसका आगणन तत्काल प्रेषित करें। इसके अलावा दो लेन चौड़े मार्ग के दोनों ओर पांच किलोमीटर के दायरे के 449 कार्यों को स्वीकृति दी गयी है। उनकी निविदा तत्काल आमंत्रित कर काम शुरू करें। साथ ही इण्टर स्टेट कनेक्टीविटी के अन्तर्गत जिन जनपदों में समस्त कार्यों के अनुबन्ध अभी तक गठित नहीं हुए हैं, उन इंजीनियरों पर कार्यवाही की जाए।

कड़ाई से खाली कराए जाएं अवैध कब्‍जे

दूसरी ओर पीडब्‍लूडी की जमीनों पर अवैध कब्‍जों का जिक्र करते हुए उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जहां पर भी अवैध कब्जे हैं, उन्हे कठोरता से खाली कराया जाए। इसके लिए प्रांतीय खण्ड के अधिकारियों को अवैध कब्‍जों को चिन्हित करने के लिए लगाया जाए। इन सबके अलावा चेतावनी देते हुए डिप्‍टी सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए काम की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान सभी अधिकारी देंगें।

यह भी पढ़ें- आवास पर उमड़ें फरियादी तो भड़के केशव मौर्या ने कहा काम नहीं कर रहे अधिकारी, होगी कार्रवाई

पौधारोपण की नियमित हो मॉनी‍टरिंग

इसके अलावा क्षेत्रों के चयनित हर्बल मार्गों पर किए गए पौधारोपण की नियमित मॉनी‍टरिंग की जाए साथ ही इस काम के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्‍त किए जाए।

समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव लोक निर्माण विभाग समीर वर्मा, विशेष सचिव योगेश्‍वर राम मिश्र, विभागाध्यक्ष वीके सिंह के अलावा सभी चीफ इंजीनियर और अन्‍य अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- राफेल डील: केशव मौर्या का राहुल पर पलटवार, भ्रष्‍टाचार और घोटालों का नाला है कांग्रेस