सीएम योगी पर आ‍पत्तिजनक टिप्‍पणी मामले में पुलिस ने सपा प्रवक्‍ता अनुराग भदौरिया के घर चस्‍पा किया कुर्की का नोटिस

कुर्की नोटिस

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने सपा प्रवक्ता के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि अगर नहीं हाजिर होंगे तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल सपा प्रवक्ता पर टीवी डिबेट के दौरान सीएम योगी और उनके गुरु ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है।

एफआइआर दर्ज होने के बाद से ही अनुराग भदौरिया फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। जिसके बाद पुलिस ने उनके इंदिरानगर आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में कहा गया है कि पुलिस के सामने हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

गौरतलब है कि बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर डिबेट के दौरान अर्यादित टिप्पणी का आरोप लगाया है। जो मुख्यमंत्री है वे अवैधनाथ के वैध पुत्र नहीं होते तो क्या वो गोरखपुर से एमपी बन जाते। किस बात के लिए एमपी बने, क्योंकि वे अवैधनाथ के… इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने अनुराग भदौरिया पर ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ का नाम शरारत पूर्ण और जान बूझकर गलत उच्चारण करते हुए अवैधनाथ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गोरक्षपीठ करोड़ो हिंदुओ की आस्था और श्रद्धा का महत्वपूर्ण केंद्र है।

यह भी पढ़ें- गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक का पुलिस ने लखनऊ में कुर्क किया आठ करोड़ का बंगला

भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेयी की शिकायत पर हजरतगंज थाने में अनुराग भदौरिया के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। सपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सभी संभावित ठिकानों पर दबिशें दी, लेकिन सफलता नहीं मिली है। हजरतगंज एसएचओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि अनुराग भदौरिया के इंदिरानगर और चिनहट वाले स्थानों पर नोटिस चस्पा की गई है। धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा करते हुए कहा गया है कि अगर नहीं प्रस्तुत होंगे तो कुर्की की जाएगी।

फिलहाल सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की गिरफ्तारी मामले में पुलिस के हाथ खाली है। उधर, गिरफ्तारी से बचने के लिये सपा प्रवक्ता सारे प्रयास कर रहे हैं। कोर्ट से अनुराग भदौरिया को झटका लग चुका है। हाल ही में हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने अनुराग की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सरकारी वकील की ओर से बताया गया था कि आरोपी विवेचना में सहयोग नहीं कर रहा है और लगातार फरार चल रहा है। इससे पहले सपा प्रवक्ता ने गिरफ्तारी पर रोक के लिये हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन अनुराग भदौरिया को उसमें भी कोर्ट से झटका ही लगा था।

यह भी पढ़ें- बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे की जमानत याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज