लॉकडाउन के बीच शिवराज कैबिनेट का गठन, सिंधिया के दो करीबियों सहित पांच मंत्रियों ने ली शपथ

शिवराज कैबिनेट
मंच पर सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए मंत्री।

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ लेने के 29 दिन बाद मंगलवार को पांच सदस्यीय मंत्रि परिषद का गठन किया। राजभवन में आयोजित सादे समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने पांच मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल टंडन ने नरोत्तम मिश्रा, तुलसीराम सिलावट, कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत व मीना सिंह को केबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में सिंधिया समर्थक सिलावट व राजपूत भी हैं। इन दोनों ने 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ी थी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के साथ अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। भाजपा के कई बड़े नेता जो मंत्री पद के दावेदार हैं, वे शपथ ग्रहण से पहले भोपाल में थे मगर सूची में नाम न आने पर अपने-अपने क्षेत्रों को लौट गए। लिहाजा शपथ ग्रहण में भी वे नहीं पहुंचे।

मंत्रिमंडल गठन में क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा गया है। नरोत्तम मिश्रा का ग्वालियर-चंबल से नाता है, तुलसी सिलावट मालवा से हैं, गोविंद राजपूत बुंदेलखंड से हैं, मीना सिंह महाकौशल व विंध्य और कमल पटेल निमांड इलाके से आते हैं। साथ ही जातीय समीकरण को भी महत्व दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- आखिरकार भाजपा में शामिल हुए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा, पहले जैसी नहीं रही कांग्रेस, कमलनाथ सरकार पर भी लगाएं ये आरोप

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को ली थी। वर्तमान में राज्य कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। इसी के चलते छोटे मंत्रिमंडल का गठन हुआ है।

सोशल डिस्‍टेंसिंग का किया पालन, पर मास्‍क रहे गायब

शपथ ग्रहण के दौरान स्टेज पर राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शपथ ग्रहण करने वाले सभी विधायक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि वह सभी स्टेज पर मुंह पर बिना मास्क लगाए दिखे। स्टेट पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, आदिवासी बहुल इलाके उमरिया जिले के मानपुर से विधायक मीना सिंह, हरदा से विधायक कमल पटेल, सिंधिया गुट से तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- चौथी बार मध्‍य प्रदेश का CM बनने के बाद बोले शिवराज, कोरोना वायरस से मुकाबला है प्राथमिकता, PM ने दी बधाई