इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी, खड़गे, सोनिया गांधी व राहुल ने दी श्रद्धांजलि

इंदिरा गांधी की जयंती
श्रद्धांजलि देने पहुंचे दिग्‍गज नेता।

आरयू वेब टीम। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर देश उन्हें याद कर रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर शक्ति स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इंदिरा गांधी के साथ बचपन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘भारत के लिए एक जननेता, प्रधानमंत्री। मेरे लिए मेरी दादी, मेरी शिक्षक। देश और जनता के प्रति समर्पण के जो मूल्य आपने सिखाए थे वह मेरे हर कदम की ताकत हैं, मेरे सोचने समझने की ताकत हैं।’’

वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। एक्स के अपने आधिकारिक हैंडल पर पीएम मोदी ने पोस्ट कर कहा की भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि।

यह भी पढ़ें- प्रियंका हैं निर्भीक नेता, उनमें इंदिरा गांधी जैसा ही जज्बा: शिवसेना

इसके अलावा पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं और अन्य लोगों ने भी पूर्व प्रधान मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मालूम हो कि इंदिरा गांधी भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थीं। जो 1966 में लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के बाद वह प्रधानमंत्री बनीं। 19 नवंबर 1917 को जन्मीं इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 में अपनी हत्या तक प्रधानमंत्री रहीं।

यह भी पढ़ें- समापन रैली में बोले राहुल गांधी, ‘भारत जोड़ो यात्रा’’ का मकसद भारत के उदार, धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बचाना