टैंक में करंट उतरने से तीन सगे भाईयों समेत घर के छह सदस्यों की मौत, बचाने के चक्कर में हुआ दर्दनाक हादसा

दर्दनाक हादसा

आरयू वेब टीम। छतरपुर जिले के एक गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं दो अन्य की हालत गंभीर है। शौचालय के लिए टैंक खोदते वक्त ये हादसा हुआ। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जांच की जा रही।

मिली जानकरी के अनुसार, हादसा छतरपुर जिले के बिजावर थाने के महुआझाला गांव की है। जहां एक घर में शौचालय के लिए टैंक खोदा जा रहा था। घर का एक सदस्य जैसे ही टैंक खोदने के लिए उतरा तो उसे करंट लग गया। इस पर घर का दूसरा सदस्य उसे बचाने के लिए गया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और इस तरह एक-एक कर घर के छह लोग करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत करंट लगने से गंभीर बनी हुई है।

दरअसल टैंक में पानी निकालने के लिए लाइट की व्यवस्था की गई थी। इसी से टैंक में करंट फैल गया जो कि हादसे का कारण बना। मरने वालों में लक्ष्मण अहिरवार पिता रमुआ (55 वर्ष), शंकर अहिरवार पिता हल्ली अहिरवार (35 वर्ष), मिलन पिता हल्ली (25 वर्ष), रामप्रसाद पिता हल्ली (30 वर्ष), नरेंद्र पिता जगन अहिरवार (20 वर्ष) और विजय पिता जगन अहिरवार (20 वर्ष) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, अस्पताल में आग लगने से जिंदा जलकर दस नवजातों की मौत

वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “महुआझाला गांव में शौचालय निर्माण के लिए मिट्टी खोदने के दौरान अहिरवार समुदाय के छह लोगों के करंट लगने से निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।”

यह भी पढ़ें- यूपी में दर्दनाक हादसा, गाड़ी में खेल रहे चार मासूमों की दम घुटनें से मौत