बोले सीएम योगी, वास्‍तव में टीम वर्क का नतीजा है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत

टीम वर्क
जीत की खुशी में सीएम योगी को मिठाई खिलाते स्वतंत्र देव सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को दिया है। जिला पंचायत चुनाव के बाद क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के पदों पर हुए चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के उपलक्ष्य में पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे।

प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी ने शनिवार शाम कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को मिली जीत वास्तव में टीम वर्क का नतीजा है। ग्राम प्रधान और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तरह भाजपा क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव में भी बडी जीत दर्ज कर रही है। अब तक मिले रूझानों में भाजपा को कुल 825 सीटो में 635 पर जीत मिलती दिख रही है। यह संख्या और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्‍मों में बढ़ती अश्‍लीलता पर CM योगी हुए सख्‍त, उठाया ये कड़ा कदम

उन्होने कहा कि पार्टी ने 735 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे, जबकि 14 सीटों पर सहयोगी अपना दल (एस) के उम्मीदवार चुनाव मैदान पर थे। इसके अलावा 76 सीटें ऐसी थी जहां भाजपा के दो उम्मीदवार के बीच दोस्ताना जंग थी। 75852 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने 825 ब्लॉक प्रमुख चुने हैं। यह एक बड़ी चुनावी प्रक्रिया थी जिसे सरकार ने पारदर्शिता के साथ सम्पन्‍न कराया।

उन्होने कहा कि इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्षों की 75 सीटों पर भाजपा के 73 और अपना दल (एस) के दो प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें 66 में भाजपा और एक में अपना दल एस उम्मीदवार विजयी रहा था। पंचायत चुनावों में मिली जीत दर्शाती है कि भाजपा सरकार की नीतियों के प्रति जनता की अटूट आस्था है।

योगी ने कहा कि लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा चुनाव है। कोरोना के कठिन समय में कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम और लगन से इसे सफल बनाया, जबकि लाखों कर्मियों ने मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने में अमूल्य योगदान दिया। इस दौरान कुछ लोग कोरोना की चपेट में भी आये और कुछ की असामयिक मौत भी हुयी। सरकार की उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। सरकार उनके आश्रितों को आर्थिक मदद देने के साथ एक सदस्य को नौकरी भी देगी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का सीएम योगी से सवाल, यूपी में कब तक लोगों की जान लेती रहेगी जहरीली शराब

साथ ही मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में त्रिस्तरीय विकास को लेकर सरकार आगे बढे़गी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गावों को विकास का केंद्र बनाया है, जिसकी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बगैर भेदभाव के विकास की योजनाओ को समाज के हर तबके तक पहुंचाया है। सरकार के काम का असर ग्राम प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में दिखा है। यह सबका साथ सबका विकास के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र का परिणाम है।

मोदी-योगी सरकार की योजनाओं का प्रतिफल है विजय: स्वतंत्र देव

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने  इस मौके पर कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को आशीर्वाद के लिए जनता का आभार व्यक्त करता हूं। यह विजय मोदी सरकार व योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रतिफल है। इन परिणाम से प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में रात-दिन परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले भाजपा के परिश्रमी और कर्मठ कार्यकर्ताओं का भी अभिनंदन करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पार्टी के परिश्रमी कार्यकर्ताओं के वल पर 2022 विधानसभा चुनाव को भी प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

वहीं आज प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुके देकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर व गोविन्द नारायण शुक्ला समेत अन्‍य नेता भी उपस्थित रहे।