रालोद ने सीएम योगी के UP के हर जिले में मेडिकल कॉलेज की घोषणा को बताया चुनावी जुमला

मेडिकल कॉलेज
रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा को राष्ट्रीय लोकदल ने मुख्‍यमंत्री का चुनावी जुमला करार दिया है। साथ ही रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि वैश्विक महामारी में प्रदेश सरकार की कार्यशैली के कारण लाखों लोग अकाल मृत्यु का शिकार हो गए, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की भर्ती से लेकर दवाओं और ऑक्सीजन तक की आपूर्ति में लापरवाही की हदें पार कर दी। उन्होंने कहा कि जो सरकार शवों की अन्तिम क्रिया की भी व्यवस्था न कर सकी ह़ो उसके मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए था ।

मसूद अहमद ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनता महामारी का दंश झेल रही थी तब प्रदेश के मुख्यमंत्री बंगाल में चुनाव लड़ रहे थे और कहा जाता रहा कि वे कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रदेश की जनता के साथ इतना बड़ा धोखा देने वाले लोग वर्ष 2022 में दोबार सत्ता का ख्वाब देख रहे हैं जो हास्यास्पद है। उन्‍होंने आगे कहा कि ऐसे अनुभवहीन लोगों के हाथों में सत्ता की बागडोर दोबारा देने की गलती अब जनता नहीं करेगी। लोग यह समझ गए हैं कि भाजपा आपदा में सहायता करने के लिए नहीं बल्कि अवसर ढूंढ़ने के लिए है ताकि अपनी कमाई कर सके।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने घरों में इलाज कराने वालों को मौत के मुंह में धकेला:RLD

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि आगामी चुनावों के पश्चात चौ.चरण सिंह के सपनों को पूरा करने वाली किसानों और मजदूरों तथा बेरोजगारों की सरकार बनेगी। प्रदेश की जनता इन डबल इंजन की सरकारों से त्राहि-त्राहि कर रही है। यह सरकार शिक्षा,स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था आदि सभी क्षेत्रों में विफल है।

बता दें कि सीएम योगी ने एक जिला एक मेडिकल कॉलेज योजना की घोषणा कि थी। जिसके तहत एक साथ नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया जा रहा है। 15 जुलाई को प्रधानमंत्री प्रदेश को इन मेडिकल कॉलेज को जनता के लिए समर्पित करेंगे।

यह भी पढ़ें- जयंत चौधरी चुने गए RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्यकारिणी बैठक में हुआ फैसला