अपनाए ये आसान तरीका, मिलेगी पिंपल्स से छुट्टी

पिंपल्स से छुट्टी

आरयू वेब टीम। खूबसूरत चेहरे को पिंपल्स दाग-धब्बों से भर देते हैं। इनसे छुटकारा दिलवाने के लिए बाजारों में कई तरह के मंहगे-मंहगे प्रोडक्ट भी मौजूद हैं, जिसे अधिक्तर लोग अपनाते भी हैं। हालांकि, कई बार पिंपल्स को दूर करने के लिए हम ऐसे तरीकों को ढूंढते हैं, जिससे पिंपल्स जल्दी दूर हो सके। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे है , जिन्हें अपनाकर केवल एक रात में पिंपल्स से मुक्ति पा सकते हैं।

  • पिंपल कई तरह के होते हैं,  जिनमें कुछ पिंपल ऐसे भी होते हैं जोकि त्वचा के अंदर होते है और छूने पर ही पता चलते हैं। हालांकि, उनमें दर्द काफी होता है।
  • कुछ ऐसे भी पिंपल होते हैं जो सुख जाते हैं। जिसे पकने में ज्यादा समय लगता है।
  • कुछ ऐसे पिंपल्स होते हैं जिनमें दर्द, जलन और खुजली होती है। ऐसे में इन पर ध्यान बार-बार जाता है।

रातभर में गायब हो जाएगा पिंपल

रातभर में पिंपल्स को गायब करने के लिए सबसे पहले अपने त्वचा को पानी से साफ कर लें। इसके बाद जहां पर पिंपल है वहां पर सर्दी-खांसी से राहत दिलवाने वाला कोई भी बाम लगा लें। करीब तीन मिनट तक मसाज करके ऐसे ही छोड़ दें। सुबह उठेंगे तो आप देखेंगे कि पिंपल गायब हो चुका है और दर्द में भी राहत है। दरअसल, दर्दनाशक और सर्दी-खांसी से राहत दिलवाने वाले ये बाम काफी अच्छा एंटी-बैक्टीरियल होता है। जिसे पिंपल्स पर लगाने से रक्त प्रवाह तेज हो जाता है, जिससे पिंपल्स गायब हो जाते हैं।

गुलाबजल और हल्दी…

गुलाबजल और हल्दी दोनों ही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। इनके इस्तेमाल से त्वचा पर निखार भी आता है। साथ ही पिंपल्स से भी छुटकारा पाया जा सकता है। पिंपल्स को सही करने के लिए थोड़ा सा गुलाब जल लें, उसमें दो चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे पिंपल वाली जगह पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह उठने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इससे पिंपल्स और उसका निशान दोनों गायब हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- खूबसूरती के साथ सेहत को भी फायदा पहुंचातेे है फूल, ये बात क्‍या जानते हैं आप

त्वचा को साफ करता बेकिंग सोडा

त्वचा को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा काफी अच्छा माना जाता है। इससे पिंपल्स को भी दूर किया जा सकता है। इसके लिए एक बूंद गुलाबजल में दो चुटकी बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने पिंपल पर लगा लें। इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह उठकर चेहरे को साफ पानी से धो लें। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो इसे केवल 15 मिनट के लिए ही अपने चेहरे पर लगाकर रखें।

टूथपेस्ट का कर सकते हैं इस्तेमाल

चेहरे पर हो रहे पिंपल को सूखाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पिंपल सूखने के साथ बढ़ने से भी रूकेगा। इसके अलावा पिंपल के बाद होने वाले निशान भी हट जाएंगे। बेहतर परिणाम के लिए मिंट युक्त टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें जो सफेद रंग का हो। दरअसल, टूथपेस्ट लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है, साथ नुकसानदायक बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं।

यह भी पढ़ें- एलोवेरा और हल्दी का ऐसे करें इस्तेमाल तो खिला-खिला रहेगा चेहरा