UP में 24 घंटे में सामने आए 19 संक्रमित, अब तक 23 जिले हुए कोरोना मुक्त

यूपी में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नजर आ रही है। वहीं तीसरी संभावित लहर को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद है। इस बीच मंगलवार को प्रदेश के दस जिलों में 19 कोरोना संक्रमित केस सामने आएं हैं। वहीं, 74 मरीज कोविड से रिकवर होने में भी कामयाब रहे। बीते 24 घंटे में 64 जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज सामने नहीं आया। अब राज्य में एक्टिव केस घटकर 256 रह गए हैं। अब तक कुल 23 जिले कोरोना मुक्त हुए हैं।

उधर, प्रदेश में 24 घंटे में एक लाख 73 हजार 419 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक सात करोड़ 23 लाख 18 हजार 979 टेस्ट हो चुके हैं। कोविड रिकवरी दर 98.6 है, जबकि बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही।

यह भी पढ़ें- अभिभावकों के विरोध के बाद बोले दिनेश शर्मा, अनिवार्य नहीं विद्यार्थियों की उपस्थिति, कोरोना संक्रमण बढ़ा तो बंद होंगे स्‍कूल

बीते 24 घंटे में 64 जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है। जिनमें अलीगढ़, बागपत, बलरामपुर, बांदा, बिजनौर, चित्रकूट, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीर नगर, उन्नाव समेत कुछ अन्य जिले शामिल हैं, जहां कोरोना के सक्रिय मामले शून्य रहे। वहीं, अब तक कुल 23 जिले कोरोना मुक्त हुए हैं।

नाइट कर्फ्यू में सख्ती लागू

विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में आई तेजी को देखते हुए सीएम योगी ने नाइट कर्फ्यू में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश भर में रात दस बजे तक सभी दुकानें व बाजार बंद हो जाएंगे। इसके अलावा अनावश्यक सड़कों पर लोगों के घूमने पर रोक लगाने की बात कही।

अब तक 7.20 करोड़ का हो चुका वैक्सीनेशन

यूपी में 27 अगस्त को एक दिन में 30 लाख 680 वैक्सीन की डोज लगी। अब तक छह करोड़ चार लाख 67 हजार 513 को पहली व एक करोड़ 15 लाख 76 हजार 408 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। अब तक प्रदेश भर में 7 करोड़ 20 लाख 43 हजार 921 का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इससे पहले तीन अगस्त को यूपी में 28 लाख चार हजार 258 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।