केजरीवाल का एलान, कोरोना की वजह से मेडिकल स्टाफ की मौत पर सरकार देगी एक करोड़ की सम्‍मान राशि

मेडिकल स्टाफ
मीडिया को जानकारी देते केजरीवाल।

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी स्वास्थ्य कर्मी (डॉक्टर, नर्स या सफाई कर्मी) की मौत कोरोना वारयस के मरीजों की देखभाल के दौरान होती है तो उनके परिवार को एक करोड़ रूपये की सम्‍मान राशि दी जाएगी। चाहे वे सरकारी क्षेत्र या फिर प्राइवेट सेक्टर के स्वास्थ्य कर्मी हों।

कोविड 19 के लिए बनाए गए अस्पतालों के एमएस और प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने एक बैठक की जिसमें ये फैसला लिया गया। सरकार ने कहा कि कोरोना की जंग में लड़ रहे डॉक्टरों को शहीदों जैसा सम्मान मिलेगा।

यह भी पढ़ें- निजामुद्दीन मरकज के 24 लोग मिलें कोरोना पॉजिटिव, “सात की मौत, केजरीवाल सरकार के मंत्री ने कहा, आयोजक ने किया बहुत ही घोर अपराध”

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 121 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टर्स के कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसमें एक डॉक्टर और थर्ड ईयर की पीजी छात्रा (बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट) शामिल है। छात्रा की विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री है।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लिनिक को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। दिल्ली सरकार की तरफ से क्लिनिक में मास्क और सैनिटाइजर बांटे जा रहे हैं। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली सरकार 2700 फूड सेंटर्स बनाने जा रही है, ताकि बारह लाख लोगों को खाना खिलाया जा सके।

यह भी पढ़ें- मजदूरों के पलायन पर CM केजरीवाल की अपील, कोरोना के डर से न छोड़ें दिल्ली, सरकार की तैयारी पूरी