UP: कोरोना संक्रमण छिपाने पर अब होगी कड़ी कार्रवाई, संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर हुई 558, पूल टेस्टिंग भी शुरू

पूल टेस्टिंग
मीडिया को जानकारी देते अवनीश कुमार अवस्थी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के 11 जिलों से सोमवार को 75 नए मामले सामने आने पर यूपी में उनकी कुल संख्‍या बढ़कर 558 हो गयी है। वहीं इसके बाद योगी सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपना रुख और कड़ा कर लिया है। इसके अलावा आज से पूल टेस्टिंग भी शुरू हो गयी है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज अपने आवास पर टीम 11 के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण छिपाने वाले और जानबूझकर न बताने वालों को चिन्हित करते हुए उन पर सख्‍त कार्रवाई की जाए।

सोमवार शाम लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण को छिपाने एवं जानबूझकर न बताने वाले लोगों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें- 15 अप्रैल से दफ्तर में बैठेंगे मंत्री, मंत्रियों के साथ बैठक कर योगी ने लॉकडाउन के बाद की स्थिति से निपटने को बनाई रणनीति

उन्‍होंने आगे कहा कि इसके लिए सभी डीएम और एसएसपी को निर्देश दिये गये हैं कि ग्रामीण स्तर पर सघन चेकिंग करा लें, ताकि कहीं कोई कोरोना संक्रमित छुपा ना रहे, कहीं पर कोरोना संक्रमित छिपे मिलते हैं तो जिला और पुलिस प्रशासन की भी जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हॉट स्‍पॉट क्षेत्रों में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

पूल टेस्टिंग करने वाला पहला राज्‍य बना यूपी: अमित मोहन

प्रेसवार्ता में मौजूद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यूपी के लिए अच्‍छी खबर बताते हुए कहा कि आइसीएमआर द्वारा यूपी में पूल टेस्टिंग की अनुमति मिल गयी है। इसके साथ ही उत्‍तर प्रदेश देश में पूल टेस्टिंग करने वाला पहला राज्य बन गया है।

एक साथ होंगे कई सैंपल टेस्‍ट

पूल टेस्टिंग से एक साथ कई सैंपल की टेस्टिंग कर स्क्रीनिंग के काम में तेजी आयेगी। इसके साथ ही अब यूपी में टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। प्रदेश में अब लगभग रोज दो हजार सैम्पल टेस्ट किये जा रहे हैं। अब तक 14,242 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है।

अमित मोहन ने आगे बताया कि यूपी के स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5145 पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों को टेली कंसलटेंसी की सुविधा मुहैया करायी जा रही है। टेली कंसलटेंट के लिए इच्छुक अवकाश प्राप्त एवं प्राइवेट डॉक्‍टर भी स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- KGMU में भर्ती वृद्ध के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप, 65 डॉक्‍टर-कर्मी क्वारेंटाइन, UP के 11 जिलों में मिलें 75 नए पॉजिटिव

वहीं अवनीश अवस्‍थी ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान पुलिस द्वारा की गयी काईवाई में अब तक धारा 188 के तहत 16,572 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। साथ ही अब तक 15,85,089 वाहनों की सघन चेकिंग में 21,967 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 6,55,66,300 रूपए का शमन शुल्क भी वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 1,50,845 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना के खतरे को देखते हुए यूपी में कक्षा छह, सात, आठ, नौ व 11वीं के छात्र-छात्राएं अगली क्‍लास में प्रमोट

उन्होंने आगे बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 493 लोगों के खिलाफ 395 एफआइआर दर्ज करते हुए 170 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 255 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है जो जांच के बाद कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।

यह भी पढ़ें- यूपी के CM को पत्र लिखकर प्रियंका ने कहा, कोरोना टेस्टिंग व ट्रीटमेंट की सुविधा बढ़ाएं, कई सुझाव भी दिए