CM योगी का अफसरों को निर्देश, गरीब की झोपड़ी-दुकान पर न चलाएं बुलडोजर

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में दोबारा योगी सरकार बनने के बाद जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा है, वह है बुलडोजर। दरअसल सूबे में अवैध कब्जों और संपत्तियों पर बुलडोजर के ध्वस्तिकरण  की कार्रवाई से बुलडोजर काफी चर्चा में है। अब इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।

सीएम योगी ने अधिकारियों को साफ कहा है कि बुलडोजर किसी गरीब की झोपड़ी या दुकान पर नहीं चलाएं। बुलडोजर सिर्फ माफियाओं, दुर्दांत अपराधी और अवैध संपत्तियों पर ही चलाएं। इतना ही नहीं गरीबों, और व्यापारी की सम्पत्ति पर कब्जा करनेवाले भूमाफियाओं पर ही कार्रवाई हो। ऐसे में अगर किसी गरीब की झोपड़ी या दुकान पर बुलडोजर चला तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

योगी ने कहा कि ऐसे माफिया जिन लोगों ने कमजोरों और व्यापारियों की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया हो सिर्फ उनके खिलाफ ही कार्रवाई की जाए। किसी को परेशान न किया जाए। दरअसल, योगी 2.0 की सत्ता में वापसी के बाद से प्रदेश में लगातार हो रही ध्वस्तीकरण की कार्यवाई को लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- गड़बड़ी की शिकायत के बाद सोनभद्र के DM व गाजियाबद के SSP पर गिरी CM योगी की गाज, हुए सस्पेंड

बता दें कि 25 मार्च के बाद से ही प्रशासन अतिक्रमण और अवैध कब्जे के खिलाफ मुहीम चला रहा है। नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ से लेकर लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, बलिया देवरिया, आजमगढ़ समेत तमाम जिलों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट का बड़ा फैसला, तीन महीने तक बढ़ाई मुफ्त राशन योजना