वाराणसी के गैलेक्‍सी हॉस्पिटल में लगी आग, शीशे तोड़कर बाहर निकाले गए लोग

गैलेक्‍सी हॉस्पिटल
हॉस्पिटल से उठता धूंआ।

आरयू संवाददात, वाराणसी। वाराणसी के महमूरगंज स्थित गैलेक्सी अस्पताल में बुधवार को आग लगने से आइसीयू में दस मरीज फंस गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने शीशा तोड़कर सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल। फायर ब्रिगेड ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हांलाकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार अस्पताल के तीसरे मंजिल स्थित ऑपेरशन थिएटर की एसी में सुबह  आग लग गई थी। इसके बाद पूरे ओटी में धुआं भर गया। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते आग की तेज लपटें उठने लगी और ओटी के बगल में आइसीयू में भी धुआं भरने लगा। इस दौरान आइसीयू में दस मरीज जो क्रिटिकल कंडीशन में थे। इसमें छह वेंटिलेटर पर थे। जिन्‍हें मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाया। आग के कारण अस्पताल में चीख पुकार और अफरा-तफरी का माहौल था।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी डबल डेकर बस का फटा टायर, लगी आग

गैलेक्‍सी अस्‍पताल में आग लगने के पीछे शार्टसर्किट की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही। चीफ फायर ऑफिसर अनिमेष सिंह ने बताया कि एक घंटे की कोशिशों के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। उन्‍होंने बताया कि इस काम में दमकल की चार गाड़ियां लगीं। आईसीयू से दस मरीजों को दूसरी बिल्‍डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है। आग लगने के वक्‍त अस्‍पताल में मौजूद रहे सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- चारबाग में कन्फेक्शनरी के अवैध गोदाम में लगी आग, मची अफरा-तफरी