हुसैनगंज कोतवाली में लगी आग, रिकॉर्ड समेत कंप्यूटर रूम का सारा सामान जलकर राख

हुसैनगंज कोतवाली में आग
हुसैनगंज कोतवाली से उठती आग की लपटें।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ की हुसैनगंज कोतवाली में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। जिसके बाद कोतवाली में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रिकॉर्ड और कंप्यूटर जलकर राख हो गए।

सीएफओ विजय सिंह ने मीडिया को बताया कि संकरी गली में बनी हुसैनगंज कोतवाली में आग की सूचना शाम पांच बजे मिली थी। तत्काल दो दमकल मौके पर पहुंच गई। आग कंप्यूटर रूम से शुरू हुई थी। इसके बगल में सीज गाड़ियां खड़ी थी जो कबाड़ हो चुकी हैं। कुछ ही देर में आग ने दूसरे कमरों को भी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- वाराणसी: साड़ी कारखाने में आग लगने से बाप-बेटे समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत

थाने के क्राइम एन्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम रूम में आग लगने से वो कंप्यूटर जलकर राख हुए जिसमे एफआइआर के साथ अपराध का पूरा रिकॉर्ड था। इसके साथ कई अहम दस्तावेज और रजिस्टर भी आग में स्वाहा हो गए।

गनीमत रही कि बगल में खड़ी कबाड़ गाड़ियों तक आग नही पहुंची वरना पूरा थाना जलकर राख हो जाता। दमकल कर्मियों के मुताबिक प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है, हालांकि रिकॉर्ड भी जला है इसलिए अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- इंडियन बैंक की हजरतगंज ब्रांच में लगी आग, मची अफरा-तफरी