लखनऊ एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा गया तस्‍कर, 26 लाख का सोना बरामद, तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश

लखनऊ एयरपोर्ट
बरामद किए सोने के साथ कस्टम विभाग की टीम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एक बार फिर उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम की टीम ने तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा है। दुबई से आई फ्लाइट में तस्कर ने सोने को फायल बनाकर ट्रॉली बैग में छिपा रखा था। जिसे जांच के दौरान कस्टम विभाग की टीम ने बरामद किया। टीम ने बैग से करीब 26 लाख 47 हजार का सोना बरामद किया।

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से एयर इंडिया का विमान एआई-1930 देर रात आया था। कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा ने जब एक तस्कर के ट्राली बैग की जांच की तो उसमें सोने की ढाली गई फायल मिली।

मिली जानकारी के अनुसार तस्‍कर ने काले रंग के ट्राली बैग में सोने की फायल को फोटो फ्रेम और अलग-अलग चॉकलेट बॉक्स के कार्डबोर्ड में पैक कार्बन पेपर में छुपा रखा था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के कब्जे से बरामद सोने को जब्त कर कार्रवाई की। बैग से बरामद 514 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 26.47 लाख रुपए बतायी जा रही है।

कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि इस समय सीमा शुल्क आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ल के आदेश पर टीम मुस्तैद है।

यह भी पढ़ें- ट्रॉली बैग में सोने की पेंच कसकर दुबई से लाए तस्‍कर, लखनऊ एयरपोर्ट पर इस वजह से गए पकड़े

बता दें कि इससे पहले भी दुबई से आई फ्लाइट से उतरे यात्री के हाव-भाव देखकर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ। यात्री घबराया था और जल्द से जल्द एयरपोर्ट से बाहर निकलना चाहता था। संदेह होने पर चेकिंग टीम ने यात्री को घेरकर उसका लगेज चेक किया गया तो सोने के पेंच स्कैनर में काले रंग के दिखने लगी, जिससे शक पुख्ता हो गया।

यह भी पढ़ें- अर्नब की SC में तत्काल सुनवाई पर बार अध्यक्ष ने पत्र लिखकर जतायी आपत्ति, लंबे समय से लोग जेल में फिर भी नहीं किया जाता मामलों को सूचीबद्ध

इसके बाद अन्य यात्रियों से अलग ले जाकर पूछताछ हुई तो यात्री ने सच्चाई बता दी। या‍त्री ने बताया कि सोने को ढालकर 46 पेंच बनाई गयी थी, जिनकी सहायता से दो ट्रॉली बैग के पहिए व हैंडल कसे थे। किसी को शक न हो इसके लिए पेंच को उसके असली रंग में रंगा गया था।

यह भी पढ़ें- कस्टम ने अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ी तस्करी कर लाई गई लाखों की विदेशी सिगरेट व पाकिस्तानी क्रीम