हत्‍या के बाद मृतक के भाई से अभद्रता करने पर हटाए गए DM अमेठी प्रशांत शर्मा, इन IAS अधिकारियों का भी तबादला

प्रशांत शर्मा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अमेठी में ईंठ भट्ठा व्‍यापारी की गोली मारकर हत्‍या के बाद नाराज चल रहे मृतक के परिजनों से अभद्रता करना जिलाधिकारी अमेठी प्रशांत शर्मा को भारी पड़ गया। अभद्रता का वीडियो वॉयरल होते ही सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने इस पर सख्‍त कदम उठाया है। गुरुवार की सुबह ही प्रशांत शर्मा को न सिर्फ जनहित का हवाला देते हुए डीएम अमेठी के पद से हटा दिया गया है, बल्कि उन्‍हें कहीं अन्‍य जगह तैनाती के स्‍थान पर वेटिंग लिस्‍ट में डाला गया है। यहां बताते चलें कि चर्चित प्रशांत शर्मा को अपने खराब व्‍यवहार के चलते हाई कोर्ट भी दंडित कर चुका है।

प्रशांत शर्मा की जगह आज मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष  अरुण कुमार को जिलाधिकारी अमेठी नियुक्‍त किया गया है। वहीं, मुरादाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की भी अतिरिक्‍त रूप से शासन ने जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्मृति ने दी नसीहत सेवक हैं शासक नहीं

दूसरी ओर प्रशांत शर्मा का वीडियो वॉयरल होने के बाद बुधवार को ही केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने भी इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से प्रशांत शर्मा को सलाह देते हुए लिखा है कि विनयशील एवं संवेदनशील बने हमारा यही प्रयास होना चाहिए। जनता के हम सेवक हैं शासक नहीं।

यह भी पढ़ें- हिंदू-मुस्लिम जोड़े को मिला पासपोर्ट, अभद्रता करने वाले ऑफिसर का तबादला

गौरतलब है कि बीती मंगलवार की शाम अमेठी के बिसुनदासपुर निवासी भट्ठा व्‍यापारी विजय सिंह की मुसाफिरखाना रोड पर गोली मारकर हत्‍या कर दी गयी थी। घटना से मृतक के परिजन व ग्रामीण आक्रोशित चल रहे थे, बुधवार को पोस्‍टमॉर्टम के दौरान पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे। तभी वहां पहुंचे प्रशांत कुमार ने मृतक के भाई व ट्रेनी पीसीएस अफसर सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचते हुए अभद्रता से बात की थी, जिसपर ग्रामीणों ने तत्‍काल विरोध दर्ज कराया था। इस बीच लोगों ने इसका वीडिया बनाकर वॉयरल कर दिया था।