आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों के हमले झेल रही योगी सरकार ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में अपराध नियंत्रण की कवायद शुरू कर दी है। काफी समय बाद गुरुवार की रात योगी सरकार ने 22 आइपीएस व दो पीपीएस की लिस्ट जारी करते हुए कुल 24 अफसरों का तबादला कर दिया है।
ट्रांसफर की इस आंधी में वाराणसी, हापुड़, महोबा, कौशंबी, चित्रकूट, सोनभद्र व श्रावस्ती जिले के पुलिस कप्तान की कुर्सी पर नए अफसरों को बैठाया गया है। आज जहां मौका मिलने पर भी कानून-व्यवस्था संभालने में फेल आइपीएस अफसरों को किनारे कर दिया गया है। वहीं साइडलाइन में चल रहे पुलिस अधिकारियों को जिले के कप्तान की कुर्सी देते हुए सरकार ने बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद जताई है।
यह भी पढ़ें- 25 IPS के बाद 17 IAS अफसरों का ट्रांसफर, इन दो मंडल व सात जिलों समेत शिक्षा विभाग में नए अधिकारियों को मिली तैनाती
जनहित को आधार बनाते हुए किए गए इन तबादलों में राजधानी लखनऊ के एसपीटीजी का चार्ज संभाल रहे आइपीएस अफसर अमित कुमार को सरकार ने लखनऊ के एसपी नार्थ का चार्ज सौंपा है। वहीं एसपी उत्तरी के पद पर तैनात सुकीर्ति माधव को वाराणसी में एसपी सुरक्षा के पद पर भेजा गया है।
जबकि अमित कुमार की जगह एएसपी विधानसभा सुरक्षा राजेश कुमार श्रीवास्तव (पीपीएस) को एएसपी टीजी बनाया गया है। वहीं राजेश कुमार की जगह वाराणसी में एएसपी सुरक्षा के पद पर तैनात रहे (पीपीएस) अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय को एएसपी विधानसभा सुरक्षा के पद पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली-कानपुर जोन के ADG व मेरठ, प्रयागराज, अमेठी, आजमगढ़ सहित नौ जिलों के कप्तान समेत 15 IPS का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
वहीं वाराणसी में एसएसपी पद पर तैनात रहें सुरेश राव आनंद कुलकर्णी को अब राजधानी लखनऊ में बतौर एसपी साइबर क्राइम की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके अलावा वाराणसी के पड़ोसी जिले सोनभद्र की कमान संभाल रहे प्रभाकर चौधरी को अब वहां से हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का एसएसपी बनाया गया है। इन सबके अलावा कई जिलों के एसपी सिटी के पद पर तैनात रहे, आइपीएस अधिकारियों का भी आज तबादला किया गया है।