हैदराबाद एनकाउंटरर: BJP व कांग्रेस की महिला नेताओं ने उठाएं सवाल, कहीं ये बातें

हैदराबाद एनकाउंटर
मेनका गांधी, शर्मिष्ठा मुखर्जी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। तेलंगाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को हैदराबाद में महिला डॉक्‍टर से गैंगरेप व हत्‍या के चारों आरोपितों के एनकाउंटर किए जाने पर जहां एक ओर देश भर में जनता जश्‍न मनाकर पुलिस की सराहना कर रही है। दूसरी ओर भाजपा, कांग्रेस की महिला नेताओं के साथ ही अन्‍य लोगों ने भी पुलिस के इस एनकाउंटर पर सवाल उठाएं हैं।

…तो पहले से बंदूक चला कर क्यों मार रहे

बीजेपी की वरिष्‍ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि यह देश के लिए बहुत खतरनाक है। अगर कानून के मुताबिक सजा का प्रावधान है तो बंदूक चलाकर क्यों मारा जा रहा है। मेनका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘’यह देश के लिए बहुत खतरनाक है। हमारे देश में कानून है, अदालत है, लोग हैं। कानून के मुताबिक सजा देने के लिए लोग हैं तो पहले से बंदूक चला कर क्यों मार रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘’एक मामले में देरी हो रही है तो क्या हम सब लोगों को बंदूक लेकर मारने लगेंगे।’’

यह भी पढ़ें- हैदराबाद में जहां हुई महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या, पुलिस ने चारों आरोपितों को वहीं किया एनकाउंटर में ढेर

इतना ही नहीं मेनका गांधी ने कहा, ‘’अगर कल पैसे के किसी मामले में ठगी हो रही होगी तो गोली मार दो? कोई बीवी को मारता है तो उसे भी मार दोगो क्या। आप कहां तक लक्ष्मण रेखा तोड़ोगे।’’ आरोपितों की तरफ से पुलिस पर पत्थरबाजी करने की पुलिस की थ्योरी पर मेनका गांधी ने कहा कि चार लोग जो निहत्थे थे, उन्हें आपने जेल से निकाला। वो वहां पर पत्थर फेंक रहे थे तो आपने उन्हें बंदूक से मार दिया।’’

एनकाउंटर की होनी चाहिए जांच

कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा है, ‘’कहीं पुलिस ने पब्लिक के दबाव की वजह से तो एनकाउंटर नहीं किया? आखिर ऐसी कौन सी नौबत आ गई थी कि कानून के रखवालों को ही कानून हाथ में लेना पड़ा। हो सकता है कि चारों आरोपियों ने वाकई में भागने की कोशिश की हो, लेकिन एक साथ चारों आरोपियों को मार देना एक्सट्रीम कंडीशन है। इस एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए।’’

क्‍या इतनी निकम्‍मी हो गई पुलिस के कोई भी छीन ले हथियार

वहीं तेलंगाना के हैदराबाद में गैंगरेप व हत्‍या के आरोपितों के एनकाउंटर  पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस की राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने कहा है कि ‘तेलंगाना पुलिस से कैसे हथियार छीन लिए। पुलिस हमारी इतनी निकम्मी हो गई है कोई भी हथियार छीन सकता है। लेकर गए हैं तो उनकी पास फोर्स पूरी नहीं थी, कैसे भाग गए? पुलिस सवाल के घेरे में है। भागने देने पर एनकाउंटर कर दिया। सजा के हक में हूं, लेकिन पुलिस जो बता रही है,  मेरा मानना है कि कानून को अपना हाथ में नहीं लेना चाहिए था। इस मामले में जांच होनी चाहिए। पुलिस की लापरवाही है भाग रहे थे तो पैर में गोली मारनी चाहिए थी।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप केस पर संसद में बोलीं जया बच्चन, ऐसा करने वालों की करनी चाहिए सार्वजनिक लिंचिंग

गहरे अविश्वास की दुखद सूचना भी है: कुमार विश्वास

वहीं, कवि कुमार विश्वास ने पहले ट्वीट किया, ”शुक्रिया हैदराबाद पुलिस, इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”इस घटना पर देश के सामान्य नागरिकों में प्रसन्नता “न्यायिक व्यवस्था व राजनैतिक संकल्प-शक्ति” के प्रति गहरे अविश्वास की दुखद सूचना भी है। जनतंत्र के रूप में हम सब को इस व्यवस्था के आमूल-चूल कायाकल्प के विषय में सोचना ही होगा।”

यह भी पढ़ें- हैदराबाद के बाद UP में हैवानियत, गैंगरेप की शिकार युवती को जिंदा जलाया, केस की पैरवी के लिए उन्‍नाव में घर से निकली थी पीड़िता