कई जिलों के कप्‍तान बदलने के बाद UP में चार सीनियर IPS अफसरों का भी तबादला

आइपीएस तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में इन दिनों तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले के बाद चार और आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आइपीएस आशीष गुप्ता को पुलिस महानिदेशक, रूल्स एंड मैन्युअल के पद पर नियुक्ति दी गई है। वह अभी प्रतीक्षारत थे। वहीं आइपीएस तनुजा श्रीवास्तव को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच के पद पर तैनाती दी गई है।

इसी तरह आइपीएस पद्मजा चौहान को अपर पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन एवं आपात सेवा के पद पर नियुक्ति किया गया है। आइपीएस राजीव मल्होत्रा को पुलिस उपमहानिरीक्षक स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के पद पर भेजा गया है।

इसके पहले चार जिलों के पुलिस कप्तान समेत 11 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया। मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर को अलीगढ़ रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह को गाजियाबाद कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

अलीगढ़ रेंज के डीआईजी आनंद राव कुलकर्णी को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। अयोध्या के एसएसपी मुनिराज जी. को मुरादाबाद रेंज का डीआईजी बनाया गया है, जबकि बलिया के एसपी राजकरन नय्यर को अयोध्या का एसएसपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में आठ IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती

इसके अलावा शाहजहांपुर के एसपी एस. आनंद को बलिया का एसपी बनाया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे आशीष श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त रवि कुमार को आगरा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।

फर्रुखाबाद (फतेहगढ़) के एसपी अशोक कुमार मीना को शाहजहांपुर का एसपी बनाया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे शुभम पटेल को गाजियाबाद कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। आगरा में पुलिस उपायुक्त विकास कुमार को फर्रुखाबाद का एसपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में चार PCS सहित कई अन्‍य अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती