हिंसा भड़काने के आरोप में पिछले चार दिनों में PFI के 108 लोग गिरफ्तार: UP पुलिस

पीएफआइ
मीडिया से बात करते अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा में बड़ा खुलासा हुआ है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हिंसा भड़काने के आरोप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 108 लोगों को पिछले चार दिनों के अंदर गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया से बात करते हुए अवनीश अवस्‍थी ने बताया कि यूपी के 13 जनपदों में पीएफआइ संगठन सक्रिय है। वहीं गिरफ्तारियों के आंकड़े के बारे बताया कि अब तक 108 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें लखनऊ से 14, सीतापुर से तीन, मेरठ से 21, गाजियाबाद से नौ, मुजफ्फरनगर से छह, शामली से सात, बिजनौर से चार, वाराणसी से 20, कानपुर से पांच, गोंडा से एक, बहराइच से 16, हापुड़ से एक और जौनपुर से एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- बोले केशव मौर्या, नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों में PFI का हाथ

अवनीश अवस्थी ने आगे कहा, वित्तीय लेनदेनों की सूचना समेत संगठन के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है। केंद्रीय एजेंसियों से भी सहायता ले रहे हैं। हमारा मकसद उनकी पहचान कर उन पर कार्रवाई करना है।

वहीं लखनऊ से गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शकीलुर रहमान, शबी खान और मोहम्मद अरशद के रूप में हुई है। इन्होंने 19 दिसंबर को प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हिंसा भड़काई। उपद्रवियों ने मदेयगंज चौकी जला दी थी। एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, पुलिस ने 11 नामजद व 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें- जेल से रिहा हुए पूर्व IPS दारापुरी व सदफ जफर, CM योगी पर बोला हमला, कहा जेल जानें-पिटने का डर हो गया दूर