केरल पहुंचे PM मोदी ने कहा, केरल भी मेरा उतना ही है, जितना बनारस

गुरुवायूर
केरल में जनसभा को संबोधित करते नरेंद्र मोदी।

आरयू वेब टीम। दूसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी केरल यात्र पर पहुंचें हैं। मोदी ने केरल के त्रिसूर के गुरुवायूर मंदिर में दर्शन करने के बाद गुरुवायूर श्रीकृष्ण एचएस मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया।

मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता-जर्नादन ईश्‍वर का रूप है, ये इस चुनाव में देश ने भलि-भांति देखा है। राजनीतिक दल जनता के मिजाज के नहीं पहचान पाए, लेकिन जनता ने भाजपा और एनडीए के पक्ष में प्रचंड जनादेश दिया, मैं सिर झुकाकर जनता को नमन करता हूं।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, मंत्रिपरिषद में अमित शाह समेत ये 57 मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री आगे बोले कि कई पंडितों को मन में विचार आता होगा कि केरल में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला, लेकिन फिर भी मोदी धन्यवाद करने पहुंच गए। यह मोदी की सोच क्या है? कई लोगों के दिमाग में रहता होगा, लेकिन हमारे संस्कार हैं, हमारी सोच है और हम इस मत के हैं कि लोकतंत्र में चुनाव अपनी जगह पर हैं, लेकिन चुनाव के बाद जीतकर आने वाले कि खास जिम्मेदारी होती है 130 करोड़ नागरिकों की। जो हमें जिताते हैं वे भी हमारे हैं, जो इस बार हमें जिताने में चूक गए हैं, वे भी हमारे हैं। केरल भी मेरा उतना ही है, जितना मेरा बनारस है।

यह भी पढ़ें- जीत का आभार जतानें काशी पहुंचे PM का हुआ भव्‍य स्‍वागत, विश्‍वनाथ मंदिर में मोदी ने अमित शाह व योगी के साथ किया दर्शन

…जनता के लिए अजीवन समर्पित

साथ ही मोदी ने कहा कि जनता हमें जनप्रतिनिधि पांच साल के लिए जनता बनाती हैं, लेकिन हम जनसेवक हैं, जो जनता के लिए अजीवन समर्पित होते हैं। बीजेपी कार्यकर्ता केवल चुनावी राजनीति के लिए मैदान में नहीं रहे हैं, बल्कि वे 365 दिन लोगों की सेवा करते हैं। हम केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं बल्कि हम यहां राष्ट्र का निर्माण करने के लिए आए हैं, हम ‘तपस्या’ के लिए आए हैं ताकि यह देखा जा सके कि भारत को दुनिया में अपना सही स्थान मिले।

यह भी पढ़ें- ट्विट करने पर चुनाव आयोग से भाजपा ने की अखिलेश-मायावती की शिकायत, कहा ऐसी हो कार्रवाई कि…