कानून-व्‍यवस्‍था सुधार के लिए उप राष्‍ट्रपति का योगी को सुझाव लोगों से हथियार वापस लें सरकार

उत्तर प्रदेश दिवस

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सुधार की जरूरत बताते हुए बड़ी संख्या में लोगों के पास बंदूक होने को आपराधिक घटनाओं का मुख्य कारण बताया और सरकार से कहा कि वह सभी से हथियार वापस ले।

ये बातें उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश दिवस के प्रथम समारोह और लखनऊ महोत्‍सव का शुभारंभ करते हुए कही। उप राष्‍ट्रपति ने आगे कहा कि सरकार राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिये नीतिगत तथा अन्य बदलाव कर रही है। मगर सबसे पहले उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति में और सुधार लाना होगा। जिनके पास बंदूक है, वो सब वापस करें।

यह भी पढ़ें- जानें, देश के 13वें उपराष्ट्रपति बनने के बाद क्या बोले वेंकैया नायडू

उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों के पास बंदूक है। लोगों के पास हथियार होना ही आपराधिक घटनाओं का मुख्य कारण है। वे हथियार वापस करें। जिनके पास अनाधिकृत रूप से हथियार हैं, वे सबसे पहले वापस करें। अगर किसी के पास बंदूक नहीं होगी, तो उससे कोई नुकसान नहीं होगा। उपराष्ट्रपति ने कहा कि कानून-व्यवस्था शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा राज्य है।

यह भी पढ़ें- जाने नेताजी की प्रतिमा पर माल्‍यापर्ण कर राज्‍यपाल और योगी ने कही कौन सी खास बातें

वहीं उन्‍होंने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि सरकार को समस्याएं विरासत में मिली हैं। इन चुनौतियों को ठीक ढंग से समझा जाना चाहिए। नायडू ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है, जब योगी सरकार खराब कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार विरोधी दलों के निशाने पर है। कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यना‍थ, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्‍डेय समेत तमाम नेतागण, अधिकारी समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- पुलिस स्‍मृति दिवस पर योगी की घोषणा, शहीदों के परिवारवालों को मिलेगी दुगनी सहायता राशि