UP में 14 IAS अफसरों का तबादला, इन जिलों को मिले नये डीएम

वेंकटेश्‍वर लू

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार देर शाम एक दर्जन से अधिक आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादले में गौतमबुद्ध नगर, सुल्तानपुर, शामली और जौनपुर को नया डीएम मिल गया है। इनमें गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई की जगह पर मनीष वर्मा को गौतमबुद्ध नगर का नया डीएम नियुक्त किया गया है।

जबकि जसजीत कौर को सुलतानपुर के डीएम पद की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जौनपुर के डीएम को भी बदल दिया गया है। जौनपुर के नये जिलाधिकारी अनुज झा बनें है। इसके अलावा आइएएस रवींद्र कुमार को डीएम शामली बनाया गया है। साथ ही गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई को इस पद से हटाया गया है और उन्हें खेल सचिव बनाया गया है।

दूसरी ओर नरेंद्र भूषण को औद्योगिक विकास का प्रमुख सचिव बनाया गया है। साथ ही प्रमुख सचिव अजय चौहान पीडीडब्ल्यूडी बने रहेंगे, जबकि सुल्तानपुर के डीएम रवीश गुप्ता को इस पद से हटाकर अपर महानिरीक्षक बनाया गया है और आइएएस प्रणय सिंह को अपर आयुक्त का स्थान दिया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में दो IAS अफसरों का तबादला, उदय भान त्रिपाठी को मिली विशेष सचिव नगर विकास की जिम्‍मेदारी

प्रमोद कुमार उपाध्याय को अपर महानिरीक्षक के पद से हटाकर पंचायती राज का निदेशक बनाया गया है। स्टाफ ऑफिसर राजेश कुमार को प्रभारी आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा संतोष कुमार को महाराजगंज के मुख्य विकास अधिकारी का पद मिला है। अक्षत वर्मा को प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। सौम्या अग्रवाल को बरेली के प्रभारी आयुक्त का पद मिला है। साथ ही प्रणय सिंह को अपर आयुक्त बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में 37 ASP का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती